SSC GD Constable 2024: एसएसबी में जीडी में कॉन्सटेबल पदों पर अपना भाग्य आजमा रहे उम्मीदवार इन दिनों तैयारियों में जुटे हैं। यहां आवेदन करने वाले युवाओं के लिए ये दो माह का समय तैयारियों का है। कर्मचारी चयन आयोग की ओर से परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च में किया जाना है। जहां बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी के अंदर जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए एग्जाम फरवरी में होने की उम्मीद है। प्रतिभागी कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स को अपना कर SSC GD Constable Preparation एग्जाम में सफल हो सकते हैं।
ऐसे समझें एक्जाम पैटर्न
एग्जाम की तैयारियां कर रहे कैंडिडेट्स एक्जाम पैटर्न को समझकर तैयारी कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं। इसमें कोई डाउट होने पर पैटर्न को एक बार फिर समझ कर तैयारी करें। हर सेक्शन के लिए मार्किंग और समय की जानकारी होना जरूरी है। साथ में अंग्रेजी—हिंदी, गणित और रीजनिंग के सेक्शन के सारे पाठ्यक्रम को पूरी तरह जांच लें।
यह भी पढ़े:AIESL vacancy असिस्टेंट सुपरवाइजर के लिए aiesl ने निकाली वैकेंसी, 27 हजार होगी सैलरी
तय हो शेड्यूल
एग्जाम की तैयारी में समय के सही उपयोग के लिए स्टडी शेड्यूल तैयार करना जरूरी है। सभी विषयों को शेड्यूल बनाकर तैयारी करें। कितने टॉपिक्स को कवर कर सकते हैं, उनका समय बनाएं। वीक विषयों को अलग सेक्शन बनाकर समय दें।
स्टडी मैटेरियल
स्टडी मैटेरियल को सेलेक्ट करने में खास ध्यान रखना जरूरी है। बुक्स, ऑनलाइन मैटेरियल बहुत ध्यान से तय किया जाना चाहिए। लेटेस्ट मैटेरियल के लिए ऑनलाइन सर्च कर स्टडी करनी चाहिए।
टेस्ट भी हो
एग्जाम की बेहतर के लिए सैल्फ टेस्ट बहुत जरूरी हैं। इसमें मॉक टेस्ट हेल्पफुल रहते हैं। SSC GD Constable इसलिए स्टडी के साथ इनपर भी फोकस करना चाहिए।