TCS Hiring: आईटी कंपनीज में जाना माना नाम टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) फ्रेशर्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है। यहां 40,000 से भी ज्यादा फ्रेशर्स को जॉब देने की तैयारी चल रही है। कंपनी जल्द ही बड़ी संख्या में हायरिंग करने वाली है। TCS CEO एन गणपति सुब्रमण्यम के एक बयान के अनुसार कंपनी चालू वित्त वर्ष में 40,000 फ्रेशर्स को नियुक्त करने की तैयारी कर रही है। पहले भी कंपनी 35 से 40 हजार लोगों को एक साथ काम पर रख चुकी है। वर्तमान में टीसीएस में करीब 6.14 लाख कर्मचारी काम कर रहे हैं।
क्यों है खास
टीसीएस में ये हायरिंग इस समय और भी खास है, इसका कारण है कि अन्य आईटी सेक्टर की कंपनियों में अभी हायरिंग होल्ड पर है। इंफोसिस की ही बात करें तो वहां पर भी पिछले साल 50,000 फ्रेशर्स को हायर किया गया था।
Highest paying jobs in Germany: जर्मनी में सैक्टर्स हैं जो जॉब लगते ही बना देंगे लखपति
विवाद ही विवाद हैं कंपनी में
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में हायरिंग को लेकर घोटाला भी चल रहा है। विवाद का कारण है, कंपनी का 16 कर्मचारियों को नौकरी से निकालना और छह आपूर्तिकर्ताओं के साथ कारोबार प्रतिबंधित करना। इन 16 कर्मचारियों ने आचार संहिता का उल्लंघन किया था। तीन कर्मचारियों को संसाधन प्रबंधन से अलग कर दिया गया था। यही नहीं 19 कर्मचारियों को इस घोटाले में शामिल पाया गया था।
MoHFW: 1 लाख से भी ज्यादा होगी सैलेरी, 12 वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
कोविड का वर्क फ्रॉम होम कल्चर किया बंद
टीसीएस ने कोविड-19 के दौरान वर्क फ्रॉम होम कल्चर शुरू किया था। अब इस कल्चर को खत्म कर दिया गया है। जिसके बाद से ही कंपनी के 70 प्रतिशत कर्मचारियों ने कार्यालय में आना भी शुरू कर दिया