RAS Pre Exam: का आयोजन 1 अक्टूबर 2023 को होने वाला है। इस परीक्षा से पहले कुछ छोटी सी बातें याद रखकर परीक्षा में सलेक्ट होने के चांस बढ़ सकते हैं। दो दिन पहले कुछ छोटे टिप्स अपना कर आप अपना स्ट्रैस कम करके परीक्षा में पास होने के चांस को बढ़ा सकते हैं। आरएएस प्री परीक्षा को पास करने के बढ़ाने में ये टिप्स बहुत फायदेमंद साबित होंगे। यहां ये बातें ध्यान में रखकर आरएएस परीक्षा को क्रैक करने के तरीके बढ़ सकते हैं।
दिमाग को रखें शांत
आरएएस की परीक्षा के होने से कुछ समय से पहले पढ़ाई को थोड़ा ब्रेक देना अच्छा रहता है। जो लोग भी परीक्षा की तैयारी में लगे हुए हैं वो इस समय दिमाग को शांत रखने के लिए पसंद के काम करना अच्छा रहता है।
ये भी पढ़ें: ONGC 2023 Apprentice Recruitment: में करें ट्रेनिंग, ऐसे मिलेगी 10 वीं पास को नौकरी
योगा और एक्सरसाइज करेगी कूल
आरएएस एक्जाम देने से पहले तैयारी करते रहने से शरीर को फिट रखने के लिए योगा और एक्सरसाइज दोनों ही बहुत जरूरी हैं। इससे बॉडी और माइंड दोनों ही फिट रहते हैं।
परिवार के साथ बिताएं समय
परिवार के साथ बिताया जाने वाला समय किसी को भी खुश करने के लिए काफी होता है। तो एक्जाम से दो तीन दिन पहले से ही स्ट्रैस को कम कर परिवार के सदस्यों के साथ क्वालिटी टाइम बिताएं।
ये भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया में अब आसानी से पाएं जॉब, ये वीजा तुरंत दिलाएगा काम
खाने पीने का रखें ध्यान
कोई भी परीक्षा होने से पहले ही खाने—पीने का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। खास तौर से कोई सरकारी नौकरी या प्रतियोगी परीक्षा देने से पहले खाना ऐसा खाना चाहिए कि वो आसानी से पच सके। जिससे परीक्षा से पहले सेहत सही रहे और समय बर्बाद न हो।
रिवीजन को रखें जारी
दिमाग को शांत रखने के साथ एक फिक्स समय रिवीजन के लिए भी तय करें। जिस समय हर दिन सारे कोर्स को रिवाइज करें। खास तौर से उन चैपटर्स और नोट्स को रिवाइज करते रहें जिनमें थोड़ा भी डाउट हो।