UGC-NET Exam Cancelled 2024: देशभर में यूजीसी-नेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यह फैसला शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) के उच्च शिक्षा विभाग के तहत काम करने वाली स्वायत्त एजेंसी एनटीए (NTA) द्वारा लिया गया है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) की राष्ट्रीय साइबर अपराध (National Cyber Crime) खतरा विश्लेषण इकाई को इस परीक्षा के अंदर धांधली की शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार यूजीसी-नेट परीक्षा को फिर से आयोजित किया जाएगा। वहीं परीक्षा में गड़बड़ी के मामले की CBI जांच सौंपी जा रही है।
UGC-NET Exam 18 जून, 2024 को देश के विभिन्न शहरों में दो चरणों में आयोजित की गई थी। वही अगले दिन 19 जून 2024 को यूजीसी को गृह मंत्रालय की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई की तरफ से कुछ इनपुट मिले, जिसकी गंभीरता को देखते हुए परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया।
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, परीक्षा प्रक्रिया की उच्चतम स्तर की पारदर्शिता और पवित्रता सुनिश्चित करने के लिए यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा रद्द की जा रही है। अब इसे नए सिरे से आयोजित करवाया जाएगा। बता दे 19 जून को हुई परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा छात्र शामिल रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट का एनटीए को नोटिस
(Supreme Court notice to NTA)
नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ियों को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान कोर्ट ने एनटीए से कहा कि अगर नीट परीक्षा में 0.001 फीसदी भी लापरवाही रही है तो उस पर कार्यवाही होनी चाहिए। साथ ही कोर्ट ने NTA और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा किमेडिकल की इस परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं की मेहनत पर लगी इस याचिका को विरोधात्मक भाव से नहीं देखा जाना चाहिए।