UPPSC Forest Officer Salary: UPPSC उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में Forest Officer की नौकरी बहुत डिमांड में है। यहां सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है। UPPSC के अन्तर्गत असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाती है। UPPSC Forest Officer Salary उम्मीदवारों का चयन होने पर उन्हें 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी दी जाती है। इसके साथ कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।
यह भी पढ़े:IB ACIO Recruitment 2023—24: इंटेलीजेंस ब्यूरो में वैकेंसी सैलरी होगी डेढ़ लाख
RFO Forest range officer सैलरी स्ट्रक्चर
RFO को यूपी में 7वें सीपीसी वेतन बैंड के अनुसार 9300 रुपये से 34800 रुपये तक सैलरी दी जाती है। ग्रेड वेतन 4,800 रुपये होता है। ये पे मैट्रिक्स लेवल 8 में 47600 रुपये से 1,51,100 रुपये के अनुरूप देय होता है। 7वें सीपीसी के अनुसार शुरुआती वेतन 47,000 रुपये के साथ महंगाई भत्ता 5,712, मकान किराया 1,870 रुपये—5,620 रुपये, शहर मुआवजा 240—720 रुपये होता है। जो करीब 55,422 से 59,172 रुपये होता है।
यह भी पढ़े: DSSSB Assistant Teacher Recruitment 2023: दिल्ली में नर्सरी टीचर 1450 पदों पर भर्ती
Forest Officer ये होता है काम
ACF कंजरवेटर के निरीक्षण में काम करता है। जिसमें उसे वृक्षारोपण, संरक्षण, पुनर्वनीकरण प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाना और उसकी देखरेख, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर प्रशासनिक में यूपी क्षेत्र के वनों, पर्यावरण और वन्य जीवन का संरक्षण करने का काम है।
ऐसे होता है प्रमोशन
असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजरवेटर से डिप्टी फॉरेस्ट कंजरवेटर के पद पर प्रमोट होते हैं।