UPSC Recruitment 2023—24: UPSC संघ लोक सेवा आयोग में विभिन्न विशेषज्ञ के पदों पर वैकंसी जारी की गई है। पदों पर 12 जनवरी 2023 तक आवेदन किया जा सकता है। जिसके लिए UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पदों पर कुल 87 रिक्तियां निकाली गई हैं। इन पदों पर वैज्ञानिक, इंजीनियर, और आईटी विशेषज्ञ के साथ तकनीकी विशेषज्ञों की भर्ती की जाएगी।
यह भी पढ़े:UPPSC Forest Officer Salary: Forest Officer ऐसे करते हैं काम, सैलरी के साथ मिलती हैं कई सुविधाएं
upsc vacancy नंबर ऑफ पोस्ट
विशेषज्ञ ग्रेड 3 के 46 पर एनेस्थीसियोलॉजी
विशेषज्ञ ग्रेड 3 का 1 पद जैव रसायन
विशेषज्ञ ग्रेड 3 के 7 पद फोरेंसिक मेडिसिन
विशेषज्ञ ग्रेड 3 के 9 पद माइक्रोबायोलॉजी
विशेषज्ञ ग्रेड 3 के 7 पद पैथोलॉजी
विशेषज्ञ ग्रेड 3 के 8 पद प्लास्टिक सर्जरी एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी
upsc vacancy 2023—24 in hindi फॉर्म फीस
विशेषज्ञ के पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 25 रुपए जमा करवाना होगा। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को और विकलांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। upsc recruitment 2023—24 ऑनलाइन या SBI से शुल्क भुगतान किया जा सकता है।
upsc 2024 vacancy अप्लाई पैटर्न
यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:IB ACIO Recruitment 2023—24: इंटेलीजेंस ब्यूरो में वैकेंसी सैलरी होगी डेढ़ लाख