राजस्थान सरकार की ओर से युवाओं के लिए एक और खुशखबरी दी गई है। राजस्थान के विभिन्न जिला यूनिटों में काॅन्स्टेबल पदों की भर्ती निकाली गई है। जिसमें 3578 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 पास मानी गई है। इच्छुक ऑनलाइन आवेदन 7 अगस्त से 27 अगस्त तक किये जा सकते हैं।
यह भर्ती राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम, 1989 के भाग तृतीय के निहित प्रावधानों के अन्तर्गत निकाली गई है। राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। यही नहीं इसके बाद भी अभ्यर्थियों को अपनी गलती सुधारने का मौका दिया जएगा। जो 28 से 30 अगस्त होगा।
पहले करना होगा फिजिकल पास
काॅन्स्टेबल भर्ती की रेस में आने वाले युवाओं को रिटन टेस्ट से पहले फिजिकल टेस्ट में भाग लेना होगा। इसके बाद रिटन टेस्ट होगा। डाॅक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद सलेक्ट अभ्यर्थियों की मेरिट के आधार पर पोस्टिंग की जाएगी।
वैकेंसी और सैलरी
इस पद के लिए 3578 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसमें प्रदेश से काॅन्स्टेबल सामान्य, काॅन्सटेबल चालक, काॅन्स्टेबल बैंड, काॅन्स्टेबल माअण्टेड, काॅन्स्टेबल श्वानदल, काॅन्स्टेबल पुलिस दूर संचार के रिक्त पदों पर भर्ती दी जाएगी। इन पदों पर हर माह 20,800 से 65,900 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी।
शैक्षिणिक और फिजिकल योग्यता
इन पदों के लिए 12 पास अभ्यर्थी फाॅर्म भर सकते हैं। वहीं काॅन्सटेबल बैंड के पदों के लिए 10 पास की योग्यता तय की गई है। काॅन्स्टेबल पुलिस दूर संचार के पदों के लिए 12 में फिजिक्स, मैथ्स और साइंस मांगी गई है वहीं ड्राइवर के पदों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया है।
आयु और फीस
उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष तय की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग की आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। वहीं पद के लिए फाॅर्म की सामान्य वर्ग की फीस 600 रुपये और अन्य आरक्षित वर्ग की नियमानुसार 400 रुपये फीस रखी गई है।
ऐसे करें आवेदन
आवेदक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिंक को ओपन करे। यहां लाॅगइन कर फीस जमा कर 2023 भर्ती का फार्म भरा जाएगा। जिसे भरने के बाद डाॅक्यूमेंट अपलोड किये जाएंगे। सारी प्रोसेस पूरी होने के बाद फार्म की एक प्रति निकाल कर अपने साथ रखें।