3 Years Old Girl Playing Cricket Viral Video: छोटे से लेकर बड़े, सभी में बल्ले-गेंद के खेल क्रिकेट को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखी जाती है। इस समय भारत में दुनिया की सबसे बड़ी प्रोफेशनल क्रिकेट लीग आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है। इस बीच देश की हर गली-मोहल्ले में क्रिकेट के शौकीन्स लोग चौके-छक्के उड़ाते हुए दिखाई दे जाएंगे। इसी का उदारहण है, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक छोटी सी बच्ची का क्यूट सा वीडियो।
सोशल मीडिया पर तीन साल की बच्ची का क्रिकेट खेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में छोटी सी बच्ची के क्रिकेट स्किल्स देखकर हर कोई हैरान है। उसके शॉट्स देखकर लोग उसकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे है। वायरल वीडियो को एक मिलियन से भी अधिक लोग देख चुके है।
यह भी पढ़े: Oscars 2024 John Cena: ऑस्कर के मंच पर जॉन सीना ने लूटी महफ़िल! देखें Viral Video
वायरल वीडियो जमकर हो रहा शेयर
कई यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर भी किया है। पोस्ट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। यही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने तो बच्ची की क्रिकेट प्रतिभा को देखते हुए उसे भारतीय क्रिकेक्ट के लिए भविष्य का सितारा बता दिया। कुछ यूजर्स ने बच्ची को भविष्य की स्मृति मंधाना बता दिया है।
यह भी पढ़े: Ganjari Cricket Stadium: शिव के रंग में डूबेगा वाराणसी का गंजारी स्टेडियम
स्मृति मंधाना से की बच्ची की तुलना
वायरल वीडियो को देखकर लोग लिख रहे है ‘यह बच्ची आने वाले दिनों में हमारे देश का नाम रोशन करेंगी।’ एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘भविष्य की स्मृति मंधाना.” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “दिल जीत लिया।” इसी तरह के रोचक कमैंट्स वायरल बच्ची के इस वीडियो पर आ रहे है।