IPL 2024- Rajasthan Royals: आईपीएल के 17वें सीजन के लिए राजस्थान रॉयल्स ने कमर कस ली है। पूरी टीम अपनी कड़ी तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच रॉयल्स के खेमे से एक ताजा खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक एक नए प्लेयर ने रॉयल्स के स्क्वाड में एंट्री की है। इस प्लेयर का नाम तनुश कोटियन है, जो आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी के दौरान अनसोल्ड रहे थे। तनुश कोटियन को ऑस्ट्रेलियन स्पिनर एडम जम्पा की जगह शामिल किया गया है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के घातक लेग स्पिनर एडम जांपा ने अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। ऐसे में रॉयल्स ने फुर्ती दिखाते हुए मुंबई के खिलाड़ी तनुश कोटियन को टीम खेमे में शामिल कर लिया है। तनुश कोटियन (Tanush Kotian) घातक स्पिन गेंदबाज है, जिनका रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 25 वर्षीय गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 10 मैचों में 29 विकेट झटक सुर्खियां बटोरी थी।
यह भी पढ़े: IPL 2024 के लिए ये हैं Rajasthan Royals के 22 धुरंधर, करेंगे हल्ला बोल
विवादों में रहे तनुश कोटियन
(Tanush Kotian Controversy)
आईपीएल 2024 की नीलामी में तनुश कोटियन अनसोल्ड रहे थे। उन्हें उनके संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के चलते किसी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। राजस्थान रॉयल्स ने तनुष कोटियन को उनके बेस प्राइस 20 लाख में अपने साथ जोड़ा है। तनुष कोटियन के पास 23 टी20 और 26 फर्स्ट क्लास मैच खेलने का अनुभव भी है। वह 19 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं। वह मुंबई टीम के फर्स्ट क्लास क्रिकेट के राइजिंग स्टार माने जाते है।
यह भी पढ़े: IPL 2024 में Rajasthan Royals के सभी मैचों का शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट
एडम जांपा का प्रदर्शन
(Adam Zampa IPLPerformence)
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जांपा को राजस्थान ने पिछले साल हुए IPL Auction में 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, इस सीजन में व्यस्त शेड्यूल के चलते उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया। जांपा ने पिछले साल राजस्थान के लिए छह मैच खेले थे और आठ विकेट चटकाए थे।