Asia Cup 2023 Super 4 IND vs PAK: एशिया कप के सुपर 4 राउंड में रविवार (10 सितंबर) को खेला गया मैच बारिश से बाधित रहा, जिसके चलते पूरा खेल नहीं हो सका। ऐसे में अब आज सोमवार (11 सितंबर) को रिजर्व डे रखा गया है, जिसमें कल छूटा हुआ मैच पूरा किया जाएगा। यदि आज भी बारिश ने खेल बिगाड़ा तो मैच रद्द माना जाएगा और दोनों टीमों को बराबर-बराबर अंक प्राप्त होंगे। मैच की शुरुआत दोपहर तीन बजे ही होगी। भारत-पाक मैच देखने पहुंचे दर्शकों को भी पूरा आनंद मिलेगा। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को बैटिंग के लिए बुलाया।
यह भी पढ़े: Asia Cup 2023 PAK vs IND: सुपर-4 में आज भारत-पाकिस्तान की टक्कर, फ्री में कब और कहां देखें मैच
रोहित और गिल के अर्धशतक
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर का खेल पूरा कर लिया। टीम के अब कुल 147 रन है और दो विकेट गिर चुके है। कप्तान रोहित शर्मा (56 रन) और शुभमन गिल (58 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेल कर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। अब रिजर्व डे यानी आज सोमवार को खेल वही से आगे बढ़ाया जाएगा। फिलहाल भारत के लिए विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर है। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद जमे हुए है।
पूरे 50-50 ओवर का खेला जाएगा मैच
पाकिस्तान के लिए शाहीन और शादाब के खाते में एक-एक सफलता हाथ लगी है। मैच पूरा 50-50 ओवर का होगा। रिजर्व डे में प्लेइंग-कंडीशन आम दिनों की तरह ही रहेगी। मैच का नतीजा आने के लिए दोनों पारियों में 20 ओवर होने जरूरी हैं। बता दे भारत-पाकिस्तान के बीच यह पहली बार हो रहा है, जब दोनों टीमों का वनडे मैच दो दिनों तक चलेगा। पाकिस्तान ने पिछली बार साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे था, जो दो दिन में पूरा किया था।