T20 World Cup Champion 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 सालों बाद टी20 विश्वकप खिताब जीतकर देशवासियों को झूमने का अवसर दिया है। टीम इंडिया ने शनिवार 29 जून को खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से करारी शिकस्त दी। यह भारत का दूसरा आईसीसी टी20 विश्वकप खिताब है। इससे पहले भारत ने 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्वकप को धोनी की अगुवाई में जीता था। इसके बाद 2014 में भारत फाइनल हार गया था।
भारत की विश्वकप जीत पर चिर-प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान में भी मिलाजुला माहौल है। कुछ पाकिस्तानी इंडिया की इस जीत पर खुश है, लेकिन अधिकतर इससे निराश है। पाकिस्तान भारत की जीत पर जमकर रो रहा है, बाबर आजम और रिजवान जैसे होनहार पाकिस्तानी क्रिकेटर सदमे में हैं। भारत की विश्वकप जीत पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ऊटपटांग बयान दे रहे है, जिनमें उनकी निराशा साफ झलक रही है। पाकिस्तानी अपनी किस्मत को जमकर कोस रहे है।
भारत की जीत पर हताश है पाकिस्तान!
बता दे पाकिस्तानी टीम को T20 World Cup 2024 में लीग मैचों में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा था। Pakistan Cricket Team को लीग मैचों में अमेरिका और भारत से हार मिली थी। पाकिस्तान को विश्वकप में एकमात्र जीत कनाड़ा की टीम के खिलाफ मिली थी। पूरी पाक टीम का विश्वकप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम के ख़राब प्रदर्शन से हताश पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम उल हक ने ICC पर भारत को सपोर्ट करने का आरोप भी लगा दिया।