Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को बड़ा झटका लगा है। काउंटी टीम ससेक्स ने पुजारा से नाता तोड़ लिया है। उनकी जगह पर काउंटी टीम ससेक्स में अब ऑस्ट्रेलिया के डेनियल ह्यूज शामिल हो गए है। गौरतलब है कि अपने कार्यकाल के दौरान चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी टीम ससेक्स के लिए कई मैचों में कप्तानी भी की। साथ ही बल्ले से कई शतक और अर्धशतक भी बनाये, लेकिन अब वह ऐसा करते नहीं दिखाई देंगे।
पुजारा ने ससेक्स के लिए 24 काउंटी चैंपियनशिप मैचों में 60 से ऊपर की औसत से 2364 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और चार अर्धशतक निकले। उनका सर्वोच्च स्कोर 231 रन 2022 में डर्बीशायर के खिलाफ आया। उस वक्त पुजारा ने टॉम हैन्स के साथ 351 रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद 2023 में उनका सर्वोच्च स्कोर 151 रन ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ था। वहीं 2024 में उन्होंने टीम के लिए 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया।
डेनियल ह्यूज ने किया पुजारा को रिप्लेस
(Daniel Hughes Replaced Pujara)
भारत के स्टार क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के डेनियल ह्यूज ने रिप्लेस किया है। ह्यूज अगले सत्र में सभी चैंपियनशिप और टी20 वाइटैलिटी ब्लास्ट मैचों में खेलते दिखाई देंगे। ससेक्स ने बताया कि, वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडन सील्स भी चैंपियनशिप के शुरुआती मैचों में खेलेंगे।
इंग्लैंड के काउंटी क्लब ने ऑस्ट्रेलिया के डेनियल ह्यूज की सेवाएं बरकरार रखने का विकल्प चुना है। ह्यूज की वापसी के बाद पुजारा को सीट छोड़नी पड़ी है। ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस ने कहा, हमारे लिए चेतेश्वर से करार खत्म करना आसान नहीं था, लेकिन डेनियल हमारी योजना में फिट बैठते है।
बड़े पर्दे पर दिखेगी युवराज सिंह की कहानी, T-Series ने किया बायोपिक का एलान