अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल 27 जून को जारी किया गया। इसके अनुसार भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को होना है। दोनों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। लेकिन इस मैच की तारीख को लेकर संशय बना हुआ है। हो सकता है मैच की तारीख बदल दी जाए। क्योंकि 15 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार शुरू होने वाला है। ऐसे में सिक्योरिटी एजेंसी ने मैच की तारीख और वेन्यू को बदलने का सुझाव दिया है।
खबरों के मुताबिक यह मैच एक दिन पहले हो सकता है। 14 अक्टूबर को लेकर इस पर विचार किया जा रहा है। BCCI सचिव जय शाह ने गुरुवार को वर्ल्ड कप वेन्यू के स्टेट एसोसिएशन की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है कि यह मीटिंग मैच की तारीख और जगह बदलने पर बातचीत के लिए बुलाई गई थी। अहमदाबाद में नवरात्रि के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए जल्द फैसला आ सकता है।
ये 10 टीमें होंगी वर्ल्ड कप में शामिल
इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेने वाली है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए होस्ट भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीधे तौर पर क्वालिफाई किया है। वहीं बाकी की दो टीमें क्वालिफायर राउंड से आएंगी।