T20 World Cup 2024 Free Live Streaming Details: टी20 विश्वकप 2024 का आगाज होने जा रहा है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में यह टूर्नामेंट 02 जून से 29 जून तक चलेगा। भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड समेत दुनियाभर के 20 देशों की क्रिकेट टीमें आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट की हिस्सा बनने जा रही है। 02 जून से पहले सभी टीमें वार्मअप मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद वर्ल्ड कप का रोमांच प्रशंसकों के सर चढ़कर बोलने वाला है।
भारतीय टीम अपने लीग मुकाबलों से पहले सिर्फ एक ही वार्मअप मैच खेलेगी, जो बांग्लादेश के खिलाफ 01 जून को होगा। यह मैच रात 8 बजे से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी में नवनिर्मित मॉड्यूलर स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्वकप के सभी मैचों को भारत में अलग-अलग माध्यमों से देखा जा सकता है। आप चाहे तो T20 World Cup 2024 के सभी मुकाबलों को फ्री में देखने का आनंद उठा सकते है। चलिए जानते है कब और कहां देखें फ्री World Cup मैच –
कब और कहां देखें फ्री टी20 वर्ल्ड कप मैच
(Kab or Kaha Dekhe Free World Cup Match)
टी20 विश्वकप 2024 के सभी मैचों को लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मोबाइल एप पर की जायेगी। इसके अलावा TV पर Star Sports Network के चैनलों पर भी T20 World Cup 2024 के मुकाबले देखने का आनंद लिया जा सकता है।
खेले जाएंगे 16 वार्मअप मैच
आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के तहत 27 मई वार्मअप मैचों की शुरुआत हो चुकी है। कुल 16 अभ्यास मैच खेले जाएंगे। अधिकतर टीमें मुख्य प्रतियोगिता से पहले एक या दो अभ्यास मैच खेलेंगी। न्यूजीलैंड ने वार्मअप मैचों को स्किप कर दिया है। वहीं इंग्लैंड और पाकिस्तान अभ्यास मैचों को छोड़कर सीधे टूर्नामेंट में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने इंट्रा-स्क्वाड मैच खेलने का निर्णय लिया है।
कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच?
(Kab Hoga India Pakistan Match)
भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बहुप्रतीक्षित महामुकाबला 9 June 2024 को होगा। इसके बाद यूएसए के खिलाफ 12 जून और 15 जून को कनाडा के खिलाफ Team India के मैच खेले जाएंगे।
********************
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। MNI इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
विश्वकप से जुड़ी ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..