Ind vs Pak 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैचों के आंकड़े देखे जाएं तो पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। दोनों देशों के बीच अब तक कुल 134 मैच हो चुके हैं। इनमें से 73 मैचों में पाक ने और 56 मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है। हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान हुए मैचों में भारत हमेशा जीता है। आइए जानते हैं इन मैचों से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में
1978 में हुआ था पहला भारत-पाक मैच
क्रिकेट इतिहास के अनुसार एक अक्टूबर 1978 को दोनों टीमों के बीच पहला क्रिकेट मैच हुआ था। यह क्वेटा में खेला गया था और इसमें भारत ने चार रन से पाक को हरा दिया था। इसके बाद भी कई बार भारत ने पाक को धूल चटाई है। यदि वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत हमेशा पाक पर भारी पड़ा है।
Ind vs Pak 2023: पाक के खिलाफ खेलते हुए तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली
इन भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छे से धोया है पाकिस्तान को
अगर पाक के खिलाफ कामयाब बल्लेबाजों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर हमेशा पाक के लिए बुरा सपना साबित हुए हैं। उन्होंने 69 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 2526 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ रहे जिन्होंने 58 मैचों में 1899 रन बनाएं। इसके बाद मोहम्मद अजहरुद्दीन (64 मैच, 1657 रन), सौरव गांगुली (53 मैच, 1652 रन), युवराज सिंह (38 मैच, 1360 रन) और महेन्द्र सिंह धोनी (36 मैच, 1231 रन) का नंबर आता है।
इन गेंदबाजों से डरती है पाक टीम
अगर गेंदबाजों की बात की जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ दोनों ने ही 54 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया है। उनके बाद वेंकटेश प्रसाद (43 विकेट), कपिल देव (42 विकेट), इरफान पठान (34 विकेट), अजीत आगरकर (32 विकेट) ले चुके हैं।