IND vs SA World Cup Prediction : आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। यह फाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ग्राउंड में शुरू हो रहा है। इस मैच पर दुनियाभर के फैंस की नजरें टिकी हुई हैं। भारतीय टीम इस विश्व कप में लगातार मैच जीतकर और डोमिनेटिंग परफॉर्मेंस देकर फाइनल में पहुंची है। जबकि, साउथ अफ्रीका ने भी फाइनल तक का रास्ता बनाया है। आज होने वाले मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। हालांकि, इस मुकाबले से पहले एक भविष्यवाणी भी सामने आई है जिसके तहत यह बताया गया है कि कौनसी टीम विश्व कप जीत रही है।
India vs South Africa t20 World cup perrot Prediction #indvssa #t20worldcup2024 #RohitSharma#India #HeinrichKlassen #Shamsi #ViratKohli #Bumrah #Jadeja #Pant #HardikPandya pic.twitter.com/Z47qI2vx6t
— Sports (@Sportsforall90) June 28, 2024
तोते ने बताया कौन जीतेगा विश्व कप
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है जिसमें एक एक तोता यह बता रहा है कि कौनसी टीम विश्व कप जीत रही है। इस ताते के सामने भारत और साउथ अफ्रीका के नाम लिखी पर्चियां ले जाई गई। इसके बाद यह तोता थोड़ी देर तक दोनों पर्चियों को देखता है और फिर चोंच से भारत के नाम की पर्ची चुनता है। इस तोते ने भविष्यवाणी (Parrot Prediction On World Cup) है की है कि भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल मैच जीतकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर आएगी। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच से पहले तोते ने भविष्यवाणी की थी की कौन जीतेगा और वह सच साबित हुई। उस दौरान तोते ने चोंच से दक्षिण अफ्रीका का नाम चुना था और हुआ भी ऐसा ही।
मैच के दौरान बारिश हुई तो क्या होगा
आपको बता दें कि बारबाडोस में होने वाले विश्व कप के सबसे बड़े मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडराया हुआ है क्योंकि यहां पर लगातार बारिश हो रही है। आज भी मैच के दौरान बरसात होने की 60 फीसदी संभावना है। हालांकि, यह मैच को पूरा कराने के लिए 190 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके बावजूद यदि मैच नहीं होता है तो उसें 30 जून को रिजर्व डे में खेला जाएगा। यह मैच पूरा कराने के लिए रिजर्व डे यानि 30 जून को भी 190 मिनट एक्स्ट्रा दिए जाएंगे। लेकिन, यदि बारिश लगातार होती है या आउटफील्ड गीला रहने की वजह से मैच नहीं खेला जाता है तो उसें रद्द करके दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता चुन लिया जाएगा।