जयपुर। IPL यानि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत हो चुकी है अब यह खेल 52 दिनों तक चलने वाली है. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी समेत कई दिग्गज खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. लेकिन इस बार गुजरात के लिटिल जोश समेत कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो हाई जोश दिखा सकते हैं. ऐसे में हम आपको उन 10 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो कमाल कर सकते हैं. तो जानिए…
जोश लिटिल (गुजरात टाइटंस)
आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटिल पर भी फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें हैं.
हैरी ब्रूक (सनराइजर्स हैदराबाद)
इंग्लिश क्रिकेटर हैरी ब्रूक पर आईपीएल 2023 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. 24 साल के ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में भी तूफानी अंदाज दिखाया है और वह लगभग 99 के स्ट्राइक रेट से 809 रन बना चुके हैं.
तिलक वर्मा (मुंबई इंडियंस)
तिलक वर्मा ने आईपीएल के अपने डेब्यू सीजन में लाजवाब खेल दिखाया था. तिलक ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मुकाबलों में 36.09 की औसत से 397 रन बनाए. क्रिकेट विशेषज्ञ तिलक वर्मा को टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार बता रहे हैं.
उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद)
भारतीय टीम के धांसू फास्ट बॉलर उमरान मलिक अब किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उमरान मलिक ने पिछले सीजन के दौरान पेस और बाउंस से विपक्षी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए थे. इस सीजन भी सनराइजर्स हैदराबाद को उमरान मलिक से दमदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है.
कैमरन ग्रीन (मुंबई इंडियंस)
कैमरन ग्रीन मुंबई इंडियंस (डप्) के लिए मैदान पर भी धमाल मचाने जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई के लिए इंटरनेशल क्रिकेट खेलने वाले कैमरन ग्रीन गेंद और बल्ले से मैच पलटने में माहिर हैं. 23 वर्षीय ग्रीन इस सीजन में मुंबई के लिए बतौर बल्लेबाज टिम डेविड के साथ मिलकर फिनिशर का रोल निभा सकते हैं.
अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)
बाएं हाथ के फास्ट बॉलर अर्शदीप सिंह ने अबतक शानदार प्रदर्शन किया है और वह पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में भुवनेश्वर कुमार के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहे थे. बढ़िया प्रदर्शन के चलते अर्शदीप सिंह को हाल ही में बीसीसीआई की ओर से जारी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में भी जगह मिली थी.
साई सुदर्शन (गुजरात टाइटन्स)
साई सुदर्शन की काबिलियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें आईपीएल से ज्यादा रकम तमिलनाडु प्रीमियर लीग के ऑक्शन में मिली है. बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस के लिए पिछले सीजन में 5 मुकाबले खेलकर 145 रन बनाए थे.
नारायण जगदीशन (कोलकाता नाइट राइडर्स)
तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन आईपीएल के अंडर रेटेड प्लेयर्स में से एक रहे हैं. पिछले सीजन में जगदीशन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें सिर्फ दो मुकाबलों में खेलने का मौका मिला. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में लगातार पांच शतक जड़कर काफी सुर्खियां बटोरीं.
मुकेश कुमार (दिल्ली कैपिटल्स)
गेंदबाज मुकेश कुमार पहली बार आईपीएल खेलने जा रहे हैं. आईपीएल 2023 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को 5.50 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत में खरीदा था. मुकेश कुमार का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.
ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)
आईपीएल 2021 के ऑरेन्ज कैप विनर ऋतुराज गायकवाड़ ने पिछले सीजन में भी अपने बल्ले से जौहर दिखाया था और 26.29 के एवरेज से कुल 368 रन बनाए थे. 26 साल के ऋतुराज गायकवाड़ ने घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 में ऋतुराज से इसी तरह के धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…