IPL 2024- Rajasthan Royals: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट की सबसे पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स को अपने दूसरे खिताब का इंतजार है। दरअसल, साल 2008 के बाद से लेकर अभी तक रॉयल्स के हाथ ट्रॉफी नहीं लगी है। लेकिन इस बीच टीम में कई बड़े हिटर बल्लेबाजों ने एंट्री की है, जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने की क्षमता रखते है। उन्हीं में से एक है ‘शिमरोन हेटमायर’, जो मैदान के चारों तरफ शॉट्स उड़ाते है।
कैरिबेरियन खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर साल 2022 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खेमे में शामिल हुए थे। इससे पहले वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में खेल चुके है। राजस्थान के खेमे में आने के बाद हेटमायर अपनी टीम के संकटमोचक बने हुए है। अभी तक के आईपीएल करियर में उन्होंने कुल 60 मैचों में 1130 रन जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक समेत 67 चौके और 75 छक्के देखने को मिले।
यह भी पढ़े: कौन है तनुश कोटियन, जिन्हें Rajasthan Royals ने IPL 2024 के लिए खेमे में दी जगह
शिमरोन हेटमायर ने अपने बल्ले की ताकत से राजस्थान को कई फंसे हुए मैच जीतने में सफलता दिलवाई है। उनकी विस्फोटक पारियों ने राजस्थान के हर क्रिकेट प्रेमी को अपना दीवाना बना दिया है। न सिर्फ बल्ले से बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हेटमायर खासे चर्चाओं में बने रहते है। उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निरवानी को ही अपना जीवनसाथी बनाया है। दोनों कपल अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते हैं।
यह भी पढ़े: Rajasthan Royals की नई Original T-Shirt यहां से खरीदें, स्टेडियम में करें हल्ला बोल
निरवानी और शिमरोन ने साल 2019 में सगाई की थी। साल 2022 में दोनों पेरेंट्स बने। निरवानी सुपर मॉडल हैं और कैरिबियाई आईलैंड की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार की जाती है। उनकी ख़ूबसूरती और हॉटनेस को लेकर अक्सर क्रिकेट गलियारों में चर्चा बनी रहती है। कई कई दफा अपने पति को चीयर करती हुई स्टेडियम में भी नजर आ चुकी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निरवानी हेटमायर के पिता जमैका के बड़े बिजनेसमैन हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…