IPL 2024- RR vs LSG Probable Playing XI: आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। टूर्नामेंट की प्रथम विजेता राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर अपने दूसरे खिताब के लिए हल्ला बोलती हुई नजर आने वाली है। रॉयल्स के प्रशंसक अपनी टीम को एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते है। रॉयल्स किटम बीते तीन सीजन से काफी मजबूत दिखाई दे रही है। टीम के पास बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक, हर क्षेत्र में धुरंधर है।
सत्रहवें सीजन में राजस्थान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से करेगी। यह मुकाबला जयपुर के SMS Stadium में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। रॉयल्स के लिए उनका यह घरेलु मैदान है, जो काफी लकी भी रहा है। एसएमएस स्टेडियम में रॉयल्स के खिलाड़ी हर बार खुलकर खेलते हुए नजर आते है। स्थानीय दर्शकों का भी टीम को भरपूर सहयोग मिलता है। ऐसे में रॉयल्स का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
राजस्थान के पास यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमेयर और खुद कप्तान संजू सैमसन जैसे खतरनाक बल्लेबाज है। ये सभी किसी भी परिस्तिथि में मैच को अपने पक्ष में करने का माद्दा रखते है। हालांकि, ध्रुव जुरेल और रियान पराग को भी कम नहीं आंका जा सकता। दोनों ही खिलाड़ी निचले क्रम में आकर दबाब की स्तिथि में मैच को पलटने की क्षमता रखते है। इसके अलावा टीम के पास आर अश्विन है, जो गेंदबाजी के साथ बैटिंग में भी जबरदस्त है।
रॉयल्स का गेंदबाजी आक्रमण भी अन्य टीमों के मुकाबले काफी संतुलित नजर आ रहा है। कुछ सीजन से ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी में टीम के लिए अच्छा काम कर रहे है। प्रसिद्द कृष्णा के टूर्नामेंट से बाहर होने का थोड़ा अफ़सोस टीम को रहेगा, लेकिन नवदीप सैनी की रफ़्तार इसकी भरपाई कर सकती है। इसके अलावा स्पिन विभाग में रॉयल्स के पास आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और एडम जम्पा है, जिनका अनुभव और आंकड़े ही उनकी काबिलियत बताते है।
यह भी पढ़े: IPL 2024 में Rajasthan Royals के सभी मैचों का शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट
– ओपनिंग
यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर।
– मध्यक्रम
संजू सैमसन (विकेटकीपर और कप्तान), ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमेयर और रियान पराग।
– निचला क्रम
आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट।
यह भी पढ़े: ऐसे खरीदें IPL 2024 के लिए Rajasthan Royals के ऑनलाइन टिकट, जानें कीमत
संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल, जोस बटलर, कुणाल सिंह राठोर, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, शुभम दुबे, यशस्वी जायसवाल, डोनोवन फ़ेरीरा, रोवमेन पॉवेल, आबिद मुश्ताक, एडम ज़म्पा, आवेश खान, कुलदीप सेन, नंद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, प्रसिद्द कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…