जयपुर। क्रिकेट फैन्स के लिए अब इंडियन प्रीमियर लीग आ रही है. इसके टूर्नामेंट का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. आईपीएल क्रिकेट मैचेज में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चौम्पियन गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. चेन्नई की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी कर रहे, तो वहीं गुजरात की कमान हार्दिक पंड्या संभाल रहे हैं.
आईपीएल के लिए नए नियम
इस बार आईपीएल को और भी रोचक बनाने के लिए कुछ नए नियम लागू किए गए हैैं. इनमें इम्पैक्ट प्लेयर नियम काफी चर्चा में है. फैन्स के मन में इस नियम को लेकर कई सारे सवाल हैं. जैसे- आखिर आईपीएल में कैसा होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम… मैच के दौरान टीम में कैसे और कब होगा बदलाव… क्या विदेशी खिलाड़ी को बदल सकेंगे? आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब…
ये होता है इम्पैक्ट प्लेयर नियम
सरल तरीके से समझें, तो इम्पैक्ट प्लेयर नियम नियम का मतलब ये है कि मैच के दौरान प्लेइंग-11 में से किसी एक प्लेयर को बाहर कर, उसकी जगह नया खिलाड़ी शामिल करना है. इसके लिए दोनों टीमों के कप्तानों को टॉस के दौरान प्लेइंग-11 के अलावा 4-4 खिलाड़ियों के नाम और बताने होंगे. इनमें से ही कोई एक प्लेयर बदला जा सकता है.
WPL 2023 में बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, जानिए विजेता और उपविजेता टीम को कितना मिलेगा
कब हो सकता है इम्पैक्ट प्लेयर नियम यूज
हर पारी में 14वें ओवर से पहले टीम इस इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल कर सकती है. जब ओवर खत्म होता है या विकेट गिरता है या फिर कोई प्लेयर चोटिल हो जाता है, तब इम्पैक्ट प्लेयर नियम का इस्तेमाल कर खिलाड़ी बदला जा सकता है.
बारिश और मैच के ओवर कम हों, तब ये होगा
बारिश के कारण यदि मैच 10-10 ओवरों से कम का किया जाता है, तब इस नियम का इस्तेमाल नहीं हो सकता है. इम्पैक्ट प्लेयर नियम को इस्तेमाल करने के लिए मैच का 10-10 ओवर से ज्यादा का होना जरूरी है.
ऐसे यूज होगा इम्पैक्ट प्लेयर नियम
आपको बता दें कि टीम का कप्तान, कोच, टीम मैनेजर या फोर्थ अंपायर के जरिए इम्पैक्ट प्लेयर नियम इस्तेमाल करने की सूचना फील्ड अंपायर को दे सकते हैं. इसके बाद फील्ड अंपायर दोनों हाथों को ऊपर उठाकर क्रॉस बनाएगा और मुट्ठी बनाते हुए साइन करेंगे. तब समझ लें कि इस नियम का इस्तेमाल हुआ है.
बीच मैच बाहर होने वाले खिलाड़ी का ये होगा
इम्पैक्ट प्लेयर के तहत मैच से बाहर किए गए खिलाड़ी का फिर कोई रोल नहीं होगा. प्लेइंग-11 से बाहर होने पर फिर उसका किसी प्रकार से कोई इस्तेमाल नहीं हो सकेगा.
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…