Rajasthan Premier League 2023: राजस्थान प्रीमियर लीग (2023) के पहले संस्करण को जयपुर इंडियंस (Jaipur Indians) की टीम ने अपने नाम कर लिया है। जयपुर इंडियंस ने सोमवार (11 सितंबर) को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम (SMS Stadium, Jaipur) में खेले गए फाइनल मुकाबले में जोधपुर सनराइजर्स (Jodhpur Sunrisers) को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी।
जोधपुर की पारी का कुछ ऐसा रहा हाल
मैच में जयपुर ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी की और जोधपुर को बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया। जोधपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 168 रन स्कोर किये। इसमें अभिजीत तोमर के 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 गेंदों में सर्वाधिक 58 शामिल रहे। इसके अलावा भरत शर्मा ने 33 रन का योगदान दिया। वही जयपुर के लिए गेंदबाजी में कप्तान शुभम गढवाल हीरो बनकर उभरे, जिन्होंने 4 ओवर में 32 रन खर्च कर पांच विकेट अपनी झोली में डाले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए जयपुर की पारी
169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जयपुर की टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। जयपुर के लिए सर्वाधिक रन दिव्य गजराज ने बनाएं। उन्होंने 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 67 गेंदों पर 93 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्वाएब खान ने 31 और शुभम गढवाल ने 30 रन का योगदान दिया। वही जोधपुर की तरफ से अभिमन्यु लांबा और संग्राम सिंह को एक-एक सफलता हाथ लगी।
यह भी पढ़े: World Cup 2023: 20 की उम्र में विदेशी टीम से खेलेगा यह भारतीय खिलाड़ी, चौके-छक्के लगाने में माहिर
फाइनल मैच और टूर्नामेंट के हीरो
जयपुर इंडियंस के दिव्य गजराज को फाइनल मैच में 93 रन की शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। वही जयपुर इंडियंस के कप्तान शुभम गढ़वाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवार्ड से नवाजा गया।
यह भी पढ़े: Team India World Cup Squad: चुनी गई विश्वकप के लिए भारतीय टीम, 3 प्लेयर रहे अनलकी, 15 को मिली जगह