जयपुर। इस समय IPL 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। यह टीम 10 मैचों में 14 पॉइंट के साथ टेबल में टॉप पर है। इस टीम को मिल रही जीत में उनके बॉलर्स का बेहद खास रोल है। मोहम्मद शमी से लेकर जोशुआ लिटिल और राशिद खान से लेकर नूर अहमद तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान की टीम को तो उनके गेंदबाजों ने 118 रनों पर ऑलआउट कर दिया। लेकिन इस बीच गुजरात के लिए
WTC फाइनल से पहले इंडिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, चोटिल KL Rahul हुए बाहर
बीच में छोड़ा लिटिल ने आईपीएल
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोश लिटिल जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद राष्ट्रीय सेवा के लिए वापस स्वदेश लौटेंगे। वह आयरलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। जोश लिटिल को बांग्लादेश के खिलाफ नौ मई से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड की टीम में शामिल किया गया है। बांग्लादेश की टीम आयरलैंड के दौरे पर जाएगी।
बैंगलोर कांड बना विराट और गंभीर के झगड़े की वजह, माइक हेसन ने किया ये खुलासा
कब लौटेंगे वापस
गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि हम जोश को शुभकामनाएं देते हैं क्योंकि वह वनडे में आयरलैंड का प्रतिनिधित्व करने वापस लौटेंगे। उनका पहली बार आईपीएल में खेलने में अच्छा प्रदर्शन रहा। वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद हम उनका वापस स्वागत करने के लिए तैयार हैं। जोश लिटिल 14 मई को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने के बाद गुजरात टाइटंस से जुड़ने भारत लौटेंगे।
विराट, गौतम गंभीर और नवीन उल हक पर लगा जुर्माना, जानिए इन 3 खिलाडियों की क्या थी गलती
8 मैचों में 6 विकेट हासिल किए
पेसर का एक अच्छा सीजन रहा है क्योंकि उन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक 8 मैचों में छह विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 2 विकेट रहा है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुक्रवार को हुए मुकाबले में लिटिल को कप्तान संजू सैमसन की बेशकीमती विकेट लिया था। टीम को मिली जीत में उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट लिया था।