KL Rahul on Sri Lanka vs India 2nd ODI 4 August 2024 : भारत और श्रीलंका के बीच आज सीरीज का दूसरा वनडे कुछ ही देर में खेला जाना है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को जीतकर भारतीय सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। इससे पहले खेला गया मैच टाई हुआ था। आज खेला जाने वाला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा। इससे पहले भारतीय टीम में बड़े बदलाव को लेकर खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव होना तय है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी को लेकर कोई भी परिवर्तन की गुंजाईश नजर नहीं आती है। लेकिन सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल को प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो भविष्य में अब लोकेश राहुल भारतीय टीम के लिए कीपिंग करते हुए शायद ही नजर आएंगे।
लंबे समय की चोट से उबरने के बाद ऋषभ पंत तीनों फॉर्मेट में वापसी कर चुके है। वह टीम और कप्तान दोनों के भरोसेमंद विकेटकीपर भी है। पंत की अनुपस्थिति में लंबे समय तक केएल राहुल, संजू सैमसन और ईशान किशन ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल कर रखा था। लेकिन अब जब पंत वापस आ गए है तो अन्य किसी भी विकेटकीपर की भारत की टीम में बतौर विकेटकीपर जगह तय दिखाई नहीं दे रही है। संभव है अगले 10-15 सालों तक कोई नहीं।
विकेटकीपर के तौर पर पंत का दावा क्यों मजबूत?
महेंद्र सिंह धोनी के रिटायमेंट के बाद से ही भारतीय टीम के मुख्य विकेटकीपर बनने की दौड़ में ऋषभ पंत, ईशान किशन, संजू सैमसन और केएल राहुल का नाम शामिल रहा है। इस बीच जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल का भी नाम सामने आया। सभी को बारी-बारी से बतौर विकेटकीपर टीम में अवसर भी दिया जाने लगा था, लेकिन इनमें ऋषभ पंत शुरूआत से ही बाकी सब पर भारी रहे। ऐसे में लगने लगा था कि ऋषभ पंत सभी को पीछे छोड़ते हुए जगह पक्की करेंगे।
इस बीच दुर्भाग्यवश ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में वह गंभीर घायल हुए और करीब 2 साल के लिए बेड रेस्ट पर चले गए। इस अवधि में ईशान किशन, केएल राहुल और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर प्रभाव छोड़ने का अच्छा समय मिला, लेकिन कोई भी जगह पक्की करने में नाकाम रहा। ईशान किशन को अनुशासनहीनता की वजह से कॉन्ट्रेक्ट खोना पड़ा, तो संजू सैमसन भी फ्लॉप प्रदर्शन के चलते नियमित सदस्य न बन सके। दूसरी तरफ केएल राहुल थे जो विकेटकीपिंग में प्रभावशाली प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन बल्लेबाजी में अधिक अच्छा न कर सके और टीम से अंदर-बाहर हुए।
ऋषभ पंत की वापसी से सभी रस्ते हुए बंद
टी20 विश्वकप में दमदार बल्लेबाजी और प्रभावशाली विकेटकीपिंग के चलते ऋषभ पंत ने जबरदस्त वापसी की है। इसके बाद ही बीसीसीआई ने पंत को श्रीलंका दौरे पर तीनों फॉर्मेट में जगह देकर जता दिया कि वही आने वाले अगले कई सालों टीम भारतीय टीम के मुख्य विकेटकीपर रहेंगे।
डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य विचारों पर आधारित है। MNI इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।