जयपुर। इस समय भारतीय क्रिकेट प्रेमी आईपीएल का मजा ले रहे हैं। लेकिन इसी दौरान एक ऐसा मैच हो गया जो काफी रोमांचित रहा। इस मैच की चारों तरफ चर्चा हो रहे है। क्योंकि इस क्रिकेट मैच का अद्भुत नजारा सामने आया है। नजारे के मुताबिक जहां नीचे प्लेयर्स दम दिखा रहे थे तो चंद फीट ऊपर से एक विमान गुजर रहा था। पीछे पहाड़ियां थीं। कैमरामैन ने इस नजारे को ऐसे कैद किया की ये यादगार बन गया और इसकी दिलकश फोटो यादगार बन गई।
श्रीलंका और न्यूजीलैंड का है मैच
इस समय श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। टेस्ट, वनडे के बाद आखिरी में टी-20 सीरीज खेली गई। न्यूजीलैंड के दक्षिणी क्षोर में स्थित क्वीन्सटाउन जो दुनिया का एडवेंचर स्पोर्ट्स कैपिटल कहलाता है, मैच शनिवार को वहीं खेला गया, जिसमें ओपनर टिम सीफर्ट के धमाकेदार 88 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर एक रोमांचक जीत दर्ज करते हुए तीन मैच की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। अपनी 48 गेंदों की पारी में सीफर्ट ने 10 चौके और तीन छक्के लगाए। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 182 रन बनाए थे। जवाब में कीवियों ने आखिरी ओवर में तीन विकेट गंवाने के बावजूद जीत हासिल कर ली।
ऐसा रहा मैच
आपको बता दें कि 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड को 24 गेंदों में सिर्फ 29 रन की दरकार थी और उसके सिर्फ दो ही विकेट गिरे थे। मेजबानों की जीत तय नजर आ रही थी, लेकिन यहां से श्रीलंका ने वहां से वापसी की और न्यूजीलैंड को अंतिम ओवर में 10 रन चाहिए थे। मार्क चौपमैन ने पहली ही गेंद पर लाहिरू कुमारा को छक्का जड़ दिया। मगर अगली तीन गेंदों में लगातार तीन विकेट गिर गए । जिमी नीशम और डेरिल मिचेल के जाने के बाद नए बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने सुनिश्चित किया कि कोई सुपर ओवर जैसा ड्रामा न हो।
श्रीलंका दर्ज की शानदार जीत
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टेस्ट और वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हराया था। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा और सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (25) और कुसाल मेंडिस (73) को पहले छह ओवरों में कुछ चुनौतीपूर्ण स्विंग गेंदबाजी से उबरकर एक ठोस मंच तैयार करना पड़ा।
Vasundhara Raje on Rajasthan By Election Result 2024: राजस्थान उपचुनावों में बीजेपी ने बड़ी जीत…
Ramgarh by-election result : रामगढ़। राजस्थान उपुचनाव का परिणाम आ चुका है, रामगढ़ से बीजेपी…
Rajkumar Roat News : राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव खत्म हो चुके है।…
Rajendra Gurjar News : देवली-उनियारा। राजस्थान उपचुनाव में सुर्खियों में रही देवली-उनियारा सीट पर बीजेपी…
Rajasthan Politics : खींवसर। नागौर के खींवसर से बीजेपी के रेवंतराम डांगा की जीत के…
Kirodi Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनावों में दौसा में डीसी बैरवा की जीत के…