India T20 New Captain: 29 जून को भारतीय टीम ने टी20 के फाइनल मुकाबले में अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराते हुए दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता है। लेकिन चैंपियन बनते ही टीम के 3 दिग्गज खिलाडियों ने टी-20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है। इनमें विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के साथ कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। इसके बाद अगला टी-20 कप्तान कौन होगा जो भारत को यह खिताब दिलाएगा। 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करेगा।
हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या ने इस विश्व कप में शानदार पद्रर्शन किया है और अंतिम मैच में उनके ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की उसकी बदोलत टीम को जीत मिली। कप्तान बनने के दावेदारों की रेस में सबसे आगे हैं, क्योंकि उनके पास अच्छा अनुभव है। गुजरात को पहले सीजन में IPL चैंपियन बनाया था। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से शानदार काम किया है।
T20 World Cup Prize Mone: टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, BCCI ने खोल दिया खजाना
ऋषभ पंत
पंत भी इस रेस में बहुत आगे है। आज से 18 महीने पहले अस्पताल में थे और जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे थे। लेकिन उन्होंने विश्व कप के लिए अपने को तैयार किया और कई मैचों में अपनी बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाई।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव भी कैप्टन बनने की दावेदारी ठोंक रहे हैं। उनका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है और वे अपनी कप्तानी में एक सेंचुरी जमा चुके हैं। सूर्या की कप्तानी में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए सबसे अहम कड़ी है। इस विश्व कप में उनकी गेंदबाजी ने जो कमाल दिखाया है वह बहुत ही शानदार रहा है। इसी वजह से उनको कमान दी जा सकती है और उनको टी20 का लंबा अनुभव है।