- भारत में मैच को लेकर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने दिया बयान
- टीम की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
- भारत में 9 दिन के दौरे पर आएगी पाकिस्तानी टीम
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आने के बाद कई सारी बातें सामने आ रही है। पहले भारत ने पाकिस्तान में मैच नहीं खेलने को लेकर आपत्ति जताई। इसके बाद भारत का एक भी पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा। वहीं पाकिस्तान के भारत में होने वाले मैच को लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया। जिसमें उन्होनें कहा कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत दौरे पर जाएगी।
साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि पाकिस्तान कभी भी खेल और राजनीति को मिक्स नहीं करता है। सरकार ने पाकिस्तानी टीम को वर्ल्ड कप के लिए भारत आने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने अपने अंदर छिपे डर को भी बाहर निकाला। उन्होनें कहा कि पाकिस्तान टीम को सुरक्षा को लेकर चिंता है। उम्मीद करते हैं कि टीम को भारत में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने इस बारे में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और भारतीय अधिकारियों से भी बातचीत की है।
बदल गया ICC World Cup खेलने भारत आ रही पाकिस्तानी टीम का शेड्यूल, ये है नया अपडेट
इन 9 दिनों के लिए पाकिस्तान को लग रहा डर
6 अक्टूबर बनाम नीदरलैंड्स टीम, हैदराबाद
10 अक्टूबर बनाम श्रीलंका, हैदराबाद
14 अक्टूबर बनाम भारत, अहमदाबाद
20 अक्टूबर बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु
23 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान, चेन्नई
27 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, चेन्नई
31 अक्टूबर बनाम बांग्लादेश, कोलकाता
5 नवंबर बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु
12 नवंबर बनाम इंग्लैंड, कोलकाता
इन 3 मैचों की तारीख में हो सकता है बदलाव
भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को होना तय किया गया था। दोनों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। लेकिन इस मैच की तारीख अब बदल दी गई है। क्योंकि 15 अक्टूबर से नवरात्रि का त्योहार शुरू होने वाला है। इसलिए अब यह मैच 15 के बजाय एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। सिक्योरिटी एजेंसी ने मैच की तारीख और वेन्यू को बदलने का सुझाव दिया था।
यह भी पढ़े – ICC WORLD CUP 2023: 5 अक्टूबर से 19 नबंर के बीच होंगे मैच, भारत-पाक का मुकाबला कब?
इसके अलावा 12 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ खेला जाने वाला मैच भी अब दो दिन पहले 10 अक्टूबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला हैदराबाद में होगा। इसके साथ ही 12 नवंबर को इंग्लैंड के साथ होने वाले मैच की तारीख को लेकर भी फिलहाल संशय बना हुआ है। हैदराबाद में काली पूजा के कारण इस मैच को 11 नवंबर को रखा जा सकता है।