Rajasthan Royals IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने सभी को प्रभावित किया है। वह प्लेऑफ की दौड़ में शामिल सबसे अग्रणी टीम बनकर उभरी है। अपने बेहतरीन प्रदर्शन से रॉयल्स के खिलाड़ी भी खासे उत्साहित है। मौजूदा सीजन राजस्थान के लिए आईपीएल में खेल रहे रियान पराग, कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में लगे हुए है। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे प्लेयर भी है, जिन्हें अभी तक खेलने का अवसर ही नहीं मिला है। उन्हीं में से एक है तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, जो Team India के लिए इंटरनेशनल खेल चुके है।
नवदीप सैनी जिन्हें एक समय अपनी रफ्तार की वजह से टीम इंडिया में जगह दी गई थी, वे आज गुमनामी में जी रहे है। नवदीप एक अच्छे तेज गेंदबाज है लेकिन उन्हें ना घरेलु क्रिकेट में और ना ही IPL 2024 में पर्याप्त मुकाबले खेलने को नहीं मिल रहे है। इन सब से दूर इस वक्त यदि चर्चा है तो नवदीप की पत्नी स्वाति अस्थाना सैनी (Swati Asthana Saini) की, जो न सिर्फ Social Media बल्कि स्टेडियम में भी अपने पति की टीम को चीयर करते नजर आती है।
यह भी पढ़े: IPL 2024: दूध सी सफ़ेद है यह कमसिन लड़की! पति है Rajasthan Royals का धुरंधर
स्वाति अस्थाना की पहचान अपने क्रिकेटर पति की वजह से नहीं बल्कि फैशन और लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर (Fashion and Lifestyle Influencer) के तौर पर है। बीते साल 2023 के नवंबर महीने की 11 तारीख को स्वाति अस्थाना ने भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को प्यार की पिच पर क्लीन बोल्ड किया था। यह दोनों के विवाह की शुभ तारीख रही, जिसने दोनों के प्रशंसकों को खुशियां देने का काम किया। हालांकि, इससे पहले दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
क्रिकेट के मैदान पर लेपर्ड सी रफ़्तार से दौड़ता पति और सोशल मीडया पर ग्लैमर के तड़के से गर्दे उखाड़ रही पत्नी, दोनों को ही खूब पसंद किया जाता है। स्वाति अस्थाना अपने प्रोफेशन को लेकर तो सफल सेल्फ एम्प्लॉयड हो सकती हैं, लेकिन वह ग्लेमर के चलते भी अपने जलवे बिखेरने में काफी आगे है। वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक सुंदर फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है, जिनपर सोशल मीडिया यूजर्स भी खूब प्यार लुटाते है।
क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
बात करें नवदीप सैनी के क्रिकेट करियर तो बता दे वह भारत के लिए 2 टेस्ट में 4, 8 वनडे में 6 और 11 टी20 में 13 विकेट हासिल कर चुके है। इसके अलावा उनके नाम आईपीएल के 32 मैचों में 23 विकेट दर्ज है। नवदीप कई सालों से आईपीएल में सक्रिय है, लेकिन उन्हें अधिक अवसर नहीं मिले हैं।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…