IPL 2025 यानी आईपीएल के 18वें सीजन में काफी कुछ बदलने वाला है। इस इवेंट में खिलाड़ियों की खरीद-फरोख्त का Mega Auction आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में लगभग अधिकांश बड़े स्टार खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा जाएगा। ऐसे में अभी तक जो टीमें अपने-अपने स्टार प्लेयर्स को सुरक्षित रख रही थी, अब उन्हें भी नीलामी में बिक्री के लिए उतरना होगा। मेगा नीलामी प्रक्रिया में हर फ्रेंचाइजी सिर्फ 5 खिलाड़ी ही अपने पास सुरक्षित रख सकेगी, इसमें 3 कैप्ड भारतीय खिलाड़ी, दो विदेशी और एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी शामिल रहेंगे। ऐसे में तय है कि कई दिग्गज भी नीलामी में बिकते दिखाई देंगे।
2025 के आईपीएल सीजन के लिए होने वाले मेगा इवेंट को लेकर चर्चाएं इसलिए भी तेज है, क्योंकि Rohit Sharma का इस नीलामी में उतरना तय माना जा रहा है। MI द्वारा अचानक से अपने पांच बार के चैंपियन प्लेयर से कप्तानी छीन लेना, न खुद रोहित को अच्छा लगा बल्कि उनके चाहने वालों को भी आघात देने वाला फैसला रहा। ऐसी स्तिथि में 2023 ODI World Cup में भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान को खरीदने के लिए बड़ी बोली संभव है।
यह भी पढ़े: T20 World Cup 2024 के बाद Sanju Samson होंगे T20 के कप्तान! लग गई मुहर
BCCI को झटका देंगे रोहित-विराट!
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक T20 World Cup 2024 के बाद रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह सकते है। संभावना यह भी है कि, वे Test Cricket में बतौर प्लेयर खेलते रहे और कप्तानी किसी अन्य प्लेयर को सौंप दी जाए। वहीं, विराट कोहली को लेकर भी इसी तरह की बातें निकलकर सामने आ रही है। यदि ये दोनों दिग्गज भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर सीमित ओवर का क्रिकेट खेलना बंद कर दे, तो BCCI के लिए यह आघात होगा।
क्रिकेट की दुनिया से जुड़ी रोचक ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
IPL 2025 में अलग होगा अंदाज!
यदि Virat Kohli और Rohit Sharma इंटरनेशनल क्रिकेट के दो फॉर्मेट वनडे और टी-20 को अलविदा कह देते है, तो उनके पास IPL की तैयारियां करने के लिए अच्छा-ख़ासा वक्त होगा और मानसिक रूप से वे उर्जात्मक महसूस करेंगे। ऐसी स्तिथि में IPL 2025 में हमें दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का एक अलग अंदाज देखने को मिल सकता है। वहीं, रोहित-विराट आगामी आईपीएल सीजन में शायद एक ही फ्रेंचाइजी से खेलते दिखाई दे सकते है।