Rohit Sharma : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज विश्व कप फाइनल खेला जा रहा है। ऐसे में तमाम तरह के कयास और भविष्यवाणियां बता रहे हैं कि भारत ही वर्ल्ड कप जीतेगा। लेकिन इसी बीच सौरव गांगुली ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसके मुताबिक अगर दुर्भाग्य से भारत वर्ल्ड कप हार गया तो क्या होगा। जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रहे गांगुली ने कहा कि यदि भारत विश्व कप हारा तो रोहित शर्मा शायद समुद्र में कूद जाएंगे।
बेखौफ होकर खेले भारतीय टीम
सौरभ गांगुली ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि भारतीय टीम 7 महीने के अंदर विश्व कप के 2 फाइनल हारेगी। यदि रोहित शर्मा 7 महीने में अपनी कप्तानी में 2 फाइनल हार जाते हैं तो वो शायद बारबाडोस महासागर में कूद जाएंगे। गांगुली ने कहा कि रोहित ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और शानदार बल्लेबाजी की है। उनको उम्मीद है कि वो आज भी शानदार खेलेंगे। उन्हें उम्मीद है कि भारतीय टीम जीत के साथ यह अभियान खत्म करेगी। भारतीय टीम को बेखौफ होकर खेलना चाहिए।
भारतीय टीम का अजेय अभियान
गांगुली ने यह भी कहा कि रोहित शर्मा 2 विश्व कप फाइनल खेल चुके हैं। अब तक भारतीय क्रिकेट टीम का अभियान अजेय रहा है जो उनके नेतृत्व के गुणों को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मुझे उनकी सफलता पर आश्चर्य नहीं है, ऐसा इसलिए कि जब रोहित कप्तान बने जब मैं बीसीसीआई अध्यक्ष था। विराट कोहली उस समय कप्तानी नहीं करना चाहते थे।