RR vs DC : IPL 2024 – आईपीएल के 17वें सीजन के अपने दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरूवार, 28 मार्च को खेला जाएगा। संजू सेमसन की टीम अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत चुकी है। जिसके बाद से ही टीम के हौंसले बुलंद है। वही, दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ हार चुकी है।
संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के विकेटकीपर कप्तान है। दोनों भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते है। दोनों को ही आगामी टी-20 विश्वकप के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है। लेकिन ,किसी एक ही संभवतया टीम में जगह दी जायेगी। ऐसे में आईपीएल का मंच दोनों ही खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहने वाला है। एक तरफ सैमसन है, जिनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है,वही पंत लंबे समय बाद मैदान में है।
एक तरफ दिल्ली के पृथ्वी शॉ है, जो लंबे समय से ख़राब फॉर्म से गुजर रहे है। ऐसे में आईपीएल के जरिये वह टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान के यशस्वी जायसवाल है, जो ताबड़तोड़ रन बनाकर आगामी विश्वकप के लिए अपना दावा मजबूत कर चुके है। दोनों ही आईपीएल में अपनी-अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते है। यशस्वी जायसवाल करियर की जबरद्दस्त फॉर्म से गुजर रहे है, ऐसे में उनका पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े: RR vs LSG: IPL 2024 में Rajasthan Royals के कप्तान ने भेद दिए दिग्गजों के बड़े-बड़े किले
कागजों में दोनों ही टीम बराबर मजबूत नजर आ रही है। लेकिन, मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो राजस्थान का पलड़ा दिल्ली के मुकाबले अधिक स्ट्रांग है। रॉयल्स के पास कप्तान संजू सैमसन, ओपनर यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी है, जो अच्छी फॉर्म में है। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और नवदीप सैनी जैसे जबरदस्त फॉर्म में चल रहे गेंदबाज रॉयल्स के पास है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Royals की नई Original T-Shirt यहां से खरीदें, स्टेडियम में करें हल्ला बोल
दिल्ली अपना पहला मैच हारकर पस्त हैं। कप्तान ऋषभ पंत भी सड़क हादसे के बाद पहली बार क्रिकेट मैदान पर है। वह भले ही फिट हो चुके है,लेकिन परफॉर्मेंस को रिदम में लाने में उन्हें समय लग सकता है। वही ओपनिंग में डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ, दोनों ही रन बनाने के लिए अभी संघर्ष कर रहे है। टीम के पास मध्यक्रम और निचले क्रम में अक्षर पटेल, मिशेल मार्श जैसे प्लेयर है, लेकिन किसी भी खिलाड़ी के प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई नहीं दे रही है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…