नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। दरअसल यह गुस्सा इसलिए था क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली को वेस्टइंडीज के आगामी दौरे के लिए भारत की टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया है। सौरव गांगुली ने कहा कि अभी भी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों के पास टी-20 क्रिकेट बचा हुआ है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 सीरीज से बाहर किया गया हालांकि दोनों ही खिलाड़ी वनडे और टेस्ट में भाग लेंगे। टी-20 क्रिकेट टीम का नेतृत्व हार्दिक पांड्या के द्वारा किया जाएगा।
सौरभ गांगुली ने कहा की दोनों ही खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। दोनो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को टीम में चुना जाना चाहिए। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में हो या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं। दरअसल दोनों टीमें पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेंगे। टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 अगस्त को खेला जाएगा। सौरभ गांगुली ने कहा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनें फिर कोई फर्क नहीं पड़ता की वे कौन हैं और कोई नहीं।
सौरभ गांगुली ने अपनी राय रखते हुए कहा विराट और रोहित शर्मा के पास टी-20 क्रिकेट में जगह हैं। तो विराट और रोहित क्यों नहीं खेल सकते हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में शानदार फॉर्म है। रोहित शर्मा व विराट कोहली दोनों की टी-20 क्रिकेट में जगह हैं। इस दौरन सौरभ गांगुली ने बेयरस्टो के आउट होने पर भी चर्चा की। गांगुली ने कहा इसे टाला जा सकता हैं। ऑस्ट्रेलिया ऐसा कर सकता हैं, नियमों के अनुसार तो वह आउट थे क्योंकी वह क्रीज से बाहर चले गए थे।