ब्रिजटाउन (बारबाडोस) : आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मैच खेला जा रहा है। यह मैच बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित इस मैदान पर खेला जा रहा है। केंसिंगटन ओवल (Kensington Oval Barbados) तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की मेजबानी कर रहा है। यहां पर 2007 वर्ल्ड कप और 2010 टी20 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं। इस क्रिकेट मैदान इतिहास लगभग 140 साल पुराना है। यह मैदान 1882 में बनाया गया था जिस पर 1930 में पहला टेस्ट मैच खेला गया। यहां पर 2008 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया था।
पहले बेटिंग करने वाली टीम की जीत
केंसिंगटन ओवल मैदान पर अभी तक पुरुषों के 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से 8 मैच टी20 वर्ल्ड कप में के हुए हैं। इन सभी मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 19 बार जीत चुकी है जबकि, बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 11 बार जीत हासिल कर पाई है। वहीं, 2 मैचों का परिणाम नहीं निकल पाया। इन मैचों में एक इसी विश्व कप में इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया मुकाबला भी शमिल है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें एक जीत हासिल की है। वहीं, साउथ अफ्रीका को 3 मैच जीत चुकी है।
केंसिंगटन ओवल मैदान पर T20 मैचों के रिकॉर्ड
कुल T20 मैच — 32
टॉस जीतने वाली टीम जीती — 19 (59.38%)
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती — 19 (59.38%)
बाद में खेलने वाली टीम जीती — 11 (34.38%)
पहले खेलने वाली टीम का औसत स्कोर — 153 रन
सबसे अधिक रनों का टोटल — 224/5 (वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड)
सबसे कम रनों का टोटल — 80/10 (अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका)
सबसे बड़ा रन चेज — 172/6 (वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड)
सबसे बड़ी पारी — 107 रन- रोवमैन पॉवेल
सबसे अच्छी बॉलिंग — 5/27- जेसन होल्डर
केंसिंगटन ओवल की पिच छुड़ाएगी छक्के
इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप फाइनल मुकाबले में पहले मैच खेलने वाली जो भी टीम 170 से अधिक रन बना देती है तो वही विनिंग टोटल रहेगा। आपको बता दें कि कैरेबियन देशों की पिचें धीमी होती हैं जिन पर चौके—छक्के लगाना बहुत ही मुश्किल होता है। ऐसे में केंसिंगटन ओवल ग्राउंड पर भी लक्ष्य का पीछा करना बहुत ही कठिन है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में यहां सिर्फ 1 मैच खेला है। जबकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम 2010 के बाद यहां पहला टी20 मैच खेल रही है।