लंदन: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार और लंबा हो गया है। क्योंकि भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हार गया। करोड़ों क्रिकेट फैंस को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। ऑस्ट्रेलिया ने 444 रन का लक्ष्य देने के बाद इंडिया क्रिकेट टीम को 5वें दिन 209 रन से हराते हुए अल्टिमेट टेस्ट अपने नाम कर लिया। टॉस जीतने के अलावा कप्तान रोहित शर्मा की टीम कुछ भी नहीं जीत पाई। ऐसे उन पांच कारणों के बारे जानते हैं जिन्हें चलते भारतीय क्रिकेट टीम मैच हार गई।
द्रविड़ ने इस खिलाड़ी को दिया था संन्यास, उसी ने IPL में मचाया गदर, जानिए कौन है ये
विराट कोहली (63 रन)
विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत के बाद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक दिया। विराट कोहली भारत के स्टार प्लेयर हैं। दुनियाभर में उनके करोड़ों चाहने वाले हैं, जो बडे़ मुकाबलों में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। मगर विराट आईपीएल वाला फॉर्म बरकरार नहीं रख पाए।
TOP TEN 9 जून 2023 की ताजा खबरें
रोहित शर्मा (56 रन)
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी रोहित शर्मा के ही पास थी, लेकिन हिटमैन का खराब फॉर्म टीम इंडिया पर भारी पड़ गया। आईपीएल के पहले से रोहित का बल्ला खामोश था, जो इस अल्टिमेट टेस्ट में भी नहीं चल पाया। पहली पारी में वह 15 तो दूसरी पारी में 43 रन बनाकर चलते बने। शॉट सिलेक्शन पर भी सवाल उठेंगे। कप्तानी पर भी प्रश्न चिन्ह हैं।
गुजरात टाइटंस टीम को लगा बड़ा झटका! बीच में IPL छोड़कर चला गया ये खिलाड़ी
चेतेश्वर पुजारा (41 रन)
पुजारा तो लंबे समय से इस फाइनल की तैयारी कर रहे थे। इंग्लैंड में ही रहकर सर्रे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। दोनों पारियों में मिलाकर वह सिर्फ 72 गेंद ही खेल पाए। मैदान पर टिकने की नीयत ही नजर नहीं आई। उनसे ज्यादा रन तो शार्दुल ठाकुर के बल्ले से आए।
बैंगलोर कांड बना विराट और गंभीर के झगड़े की वजह, माइक हेसन ने किया ये खुलासा
रविंद्र जडेजा (48 रन और चार विकेट)
रविंद्र जडेजा को रविचंद्रन अश्विन की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। इस फैसले पर काफी विवाद भी हुआ, लेकिन जड्डू वह इम्पैक्ट नहीं डाल पाए, जो कमाल ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने किया। पहली पारी में उन्होंने 48 रन जरूर बनाए, लेकिन दूसरी पारी में जब टीम को उनसे जरूरत थी, तब दूसरी ही बॉल पर बिना खाता खोले चलते बने।
विराट, गौतम गंभीर और नवीन उल हक पर लगा जुर्माना, जानिए इन 3 खिलाडियों की क्या थी गलती
श्रीकर भरत (28)
श्रीकर भरत पर ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इस बड़े मुकाबले में भरोसा जताया गया था। ईशान किशन भी स्क्वॉड में मौजूद थे, लेकिन भरत को चुनकर शायद टीम मैनेजमेंट यह दर्शाना चाहता था कि उनकी बैटिंग और विकेटकीपिंग टेक्निक बेहतर है, लेकिन यह प्लेयर टीम के लिए बोझ ही साबित हुआ। दोनों पारियों में कुल मिलाकर वह 28 (5+23) रन ही बना सके।