Heath Streak Death: जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का आज सुबह निधन हो गया है। वह लंबे समय से कैंसर रोग से पीड़ित थे। परिवार के प्रवक्ता जॉन रेनी ने हीथ स्ट्रोक के निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि “उनका सुबह तड़के माटाबेलेलैंड स्थित उनके खेत में निधन हो गया। वह अपने परिवार और प्रियजनों से घिरा हुआ था। कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद उनकी शांतिपूर्वक मृत्यु हो गई।”
महज 49 वर्ष की उम्र में हो गया निधन
वह लंबे समय से बीमार थे और उन्होंने महज 49 वर्ष की आयु में अलविदा कह दिया। हीथ स्ट्रोक की मृत्यु पर पत्नी नादीन ने एक इमोशनल पोस्ट लिखते हुए ट्वीट भी किया। नादीन ने ट्वीट में लिखा, “आज सुबह, रविवार, 3 सितंबर, 2023 के शुरुआती घंटों में, मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता, को उनके घर से स्वर्ग की ओर ले जाया गया। वह प्यार और शांति में डूबे हुए थे और पार्क से अकेले नहीं थे। हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं, स्ट्रीकी।”
पहले भी उड़ी थी निधन की फेक खबरें
कुछ समय पहले भी हीथ स्ट्रोक के निधन की अफवाहें सामने आई थीं। हालांकि बाद में सभी गलत साबित हुई। इस बार उनके निधन पर परिवार के प्रवक्ता तथा उनकी पत्नी दोनों ने ही पुष्टि की है।
जिम्बाब्वे के महान खिलाड़ियों में एक थे हीथ
हीथ स्ट्रोक को जिम्बाब्वे के महान खिलाड़ियों में एक माना जाता है। उन्होंने अपने देश के लिए 65 टेस्ट मैच और 189 एकदिवसीय मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने क्रमशः 1990 और 2943 रन बनाए। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 216 और वनडे में 239 विकेट लेकर वहजिम्बाब्वे के सर्वकालिक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें।