17 April Top Ten Gk Question: भारत समेत सभी राज्यों में कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी करने वाले बहुत सारे स्टूडेंट है। इनकों लेटेस्ट प्रश्नों की जानकारी देने के लिए मार्निंग न्यूज इंडिया ने पहल शुरु की है। तो आप रोज वेबसाइट पर विजिट करके इन महत्वपूर्ण प्रश्नों से आपनी तैयारी को और भी मजबूत बना सकते हैं। तो चलिए पढ़ते हैं आज के 10 महत्वपूर्ण प्रश्न।
प्रश्न संख्या 1 से 5
प्रश्न 1 निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(शासक) (उसके सिक्के पर प्रदर्शित आकृति)
(a)कनिष्क – अरदोक्षो
(b)क्षत्रप राजुबुल – पल्लस
(c)कुमारगुप्त प्रथम चक्रपुरुष
(d)अगथो क्लीज बलराम
प्रश्न 2 निम्न में से कौन सा राज्य अभ्रक का उत्पादन करता है?
(a)कर्नाटक
(b)झारखण्ड
(c)उड़ीसा
(d)महाराष्ट्र
प्रश्न 3 भारत के किस राज्य में सर्वाधिक तालाब द्वारा सिंचाई की जाती है?
(a)तमिलनाडु
(b)महाराष्ट्र
(c)कर्नाटक
(d)आन्ध्रप्रदेश
प्रश्न 4 एस्कर होते हैं-
(a) एक टुण्ड्रा जनजाति
(b) हिमानीकृत भू- आकृति
(c) एक शुष्क वनस्पति का प्रकार
(D) उष्णकटिबंधीय वनों में पाया जाने वाला पशू
प्रश्न 5 भारत को नियोजन क्षेत्रों में विभाजित करने का प्रयास किसने किया था-
(a)नेशलन एटलस एंड थिमैटिक मैपिंग ऑर्गेनाइजेशन (NATMO)
(b)टाउन एंड कन्ट्री प्लानिंग ऑर्गेनाइजेशन (TCPO)
(c)नेशलन काउंसिल फॉर अपलाईड इकोनॉमिक रिसर्च (NCAER)
(D)नेशनल इन्सटिट्यूट ऑफ प्लानिंग एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन (NEPA)
प्रश्न संख्या 6 से 10
प्रश्न 6 दिये गये कथनों पर विचार कीजिये जो विजयनगर से संबंधित हैं- 1. नगलापुर की स्थापना हरिहर और बुक्का ने की। 2. ‘कुदिरई-चेट्टी’ घोडो के व्यापारी थे। 3. कृष्णदेव राय का संबंध तुलुव वंश से था। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही नहीं है?
(a)केवल 1
(B)केवल 2
(c)केवल 1 और 3
(d)1,2 और 3
प्रश्न 7 अरब लेखकों ने दक्षिण के किस राजवंश की गणना संसार के चार सार्वभौम शासकों में की है?
(a)वातापी के चालुक्य
(b)कोंकण के मौर्य
(c)मान्यखेत के राष्ट्रकूट
(D)कल्याणी के चालुक्य
प्रश्न 8 तमिल कवियों के तीसरे संगम की पीठ कहां थी?
(a)मदुरा
(b)तन्जौर
(c)उरैयुर
(d)काञ्ची
प्रश्न 9 शैलेन्द्र नरेश श्री बालपुत्र द्वारा नालन्दा निर्मित एक विहार के लिए निम्नलिखित में से किस भारतीय शासक ने पांच ग्राम गांव दान में दिये थे?
(a)हर्ष
(B)देवपाल
(c)भाष्करवर्मन्
(D)कुमारगुप्त प्रथम
यह भी पढ़ें: Aaj ka Wazifa 17 April 2024: आज का वजीफा, बुध के दिन ये पढ़ लिया तो फौरन आसमान से आएगी मदद
प्रश्न 10 निम्नलिखित में से किसने ‘धर्ममहाराज’ की उपाधि धारण की थी जिसका औचित्य उसके द्वारा अश्वमेघ सहित अनेक वैदिक यज्ञों के सम्पादित करने से सिद्ध होता है?
(a)पुष्यमित्र
(b)सर्वतात
(c)समुद्रगुप्त
(D)प्रवरसेन प्रथम
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 14 April 2024 Hindi : दैनिक राशिफल पढ़े, और जानें कैसा रहेगा आज का दिन
उत्तरमाला
1.(c)
2.(b)
3.(a)
4.(b)
5.(d)
6.(a)
7.(c)
8.(a)
9.(b)
10.(d)