19 February History in Hindi: इतिहास में 19 फरवरी का दिन हमेशा याद रखा जाएगा। इस दिन कई महान हस्तियों का जन्म हुआ और कई ऐसे रहे, जो इसी दिन दुनिया को अलविदा कह गए। 19 फरवरी के इतिहास को खंगाला जाएगा, तो देश-दुनिया में घटी उन चुनिंदा घटनाओं, आपदाओं या फिर कुछ ऐसी बातों का जिक्र जरूर होगा, जिसने जनमानस के दिल में एक अलग छाप छोड़ी हैं। चलिए पढ़ते हैं 19 फरवरी के इतिहास की 10 बड़ी घटनाएं –
गयासुद्दीन तुगलक द्वितीय की हत्या
(Gayasuddin Tughlaq II Hatya)
सन 1389 में आज ही के दिन दिल्ली के सुल्तान गयासुद्दीन तुगलक द्वितीय की हत्या हुई थी।
निकोलस कॉपरनिकस का जन्म
(Nicolaus Copernicus Birth)
1473 में प्रसिद्ध यूरोपिय खगोलशास्त्री व गणितज्ञ निकोलस कॉपरनिकस का जन्म हुआ था।
मराठा शासक शिवाजी का जन्म
(Maratha Shivaji Birth)
1630 में महानतम मराठा शासक और गुरिल्ला युद्ध के जन्म दाता शिवाजी का जन्म जुन्नेर में हुआ।
मुगल शासक फर्रुखसियर की हत्या
(Mughal ruler Farrukhsiyar Hatya)
1713 से 1719 तक हिन्दुस्तान पर हुकूमत करने वाले मुगल शासक फर्रुखसियार की 1719 में हत्या की गई।
अमृत बाजार पत्रिका का प्रकाशन
(Amrit Bazaar magazine Publication)
सन 1891 में बंगला भाषा का समाचार पत्र ‘अमृत बाज़ार पत्रिका का प्रकाशन दैनिक के रूप में हुआ था।
यह भी पढ़े: Facebook पर आया Link History फीचर, करेगा बड़ी समस्या का समाधान
मुंशी नवल किशोर का निधन
(Munshi Naval Kishore Death)
सन 1895 में हिन्दी के जाने माने प्रकाशक मुंशी नवलकिशोर का निधन हुआ था।
गोपाल कृष्ण गोखले का निधन
(Gopal Krishna Gokhale Death)
महान समाज सुधारक, शिक्षाविद और स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले का 1915 में निधन हुआ।
देशभक्त नरेन्द्र देव का निधन
(Narendra Dev Death)
भारत के प्रमुख स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार एवं शिक्षाविद नरेन्द्र देव का 1956 में निधन हुआ।
यह भी पढ़े: Shab-e-Barat 2024 in Hindi: शिया और सुन्नी अलग अलग क्यों मनाते हैं शब-ए-बारात का त्योहार
गायक पंकज मलिक का निधन
(Singer Pankaj Malik Death)
सन 1978 में प्रसिद्ध गायक पंकज मलिक का आज ही के दिन निधन हो गया था।
कम्प्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण टिकट की शुरुआत
(Computerized Railway Reservation Ticket)
देश में पहली बार सन 1986 में कंप्यूटरीकृत रेलवे आरक्षण टिकट की शुरुआत हुई थी।