7 March Ka Itihas Hindi: इतिहास में 7 मार्च का दिन हमेशा याद रखा जाएगा। इस दिन कई महान हस्तियों का जन्म हुआ और कई ऐसे रहे, जो इसी दिन दुनिया को अलविदा कह गए। 7 मार्च के इतिहास को खंगाला जाएगा, तो देश-दुनिया में घटी उन चुनिंदा घटनाओं, आपदाओं या फिर कुछ ऐसी बातों का जिक्र जरूर होगा, जिसने जनमानस के दिल में एक अलग छाप छोड़ी हैं। चलिए पढ़ते हैं 6 मार्च के इतिहास की 10 बड़ी घटनाएं –
भारत के इतिहास में 7 मार्च का दिन
(7 March Day History in India)
- सन 1835 में आज ही के दिन भारत में यूरोपीय साहित्य और विज्ञान के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने का प्रस्ताव लाया गया।
- सन 1911 में आज ही के दिन हिंदी के उल्लेखनीय लेखक और साहित्यकार हीरानंद सच्चिदानंद वात्स्यायन का जन्म हुआ।
- सन 1973 में आज ही के दिन भारतीय पत्रकार और टेलीविज़न न्यूज़ एंकर अर्णव गोस्वामी का जन्म हुआ था।
- सन 1955 में भारतीय अभिनेता और भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान के पूर्व अध्यक्ष अनुपम खेर का जन्म हुआ था।
- सन 1987 में आज ही के दिन क्रिकेटर सुनील गावस्कर 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
यह भी पढ़े: 6 March Ka Itihas Hindi: आज ही दिया था पूर्व PM ने इस्तीफा, कोरोना के कहर ने रुलाया
7 मार्च की अन्य बड़ी घटनाएं
(7 March History World)
- सन 1774 में ब्रिटेन के बोस्टन पोर्ट को सभी वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए बंद कर दिया गया था।
- सन 1854 में आज ही के दिन चार्ल्स मिलर ने सिलाई मशीन के लिए पेटेंट हासिल किया था।
- सन 1875 में आज ही के दिन अलेक्जेंडर ग्राहम बेल ने टेलीग्राफ का आविष्कार किया था।
- सन 1952 में आज ही के दिन वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज विवियन रिचर्डस का एंटीगुआ में जन्म हुआ।
- सन 1969 में आज ही के दिन इस्राइल ने गोल्डा मीर को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री चुना था।