Aaj Ka Itihas 15 June: इतिहास में 15 जून का दिन हमेशा याद रखा जाएगा। इस दिन कई महान हस्तियों का जन्म हुआ और कई ऐसे रहे, जो इसी दिन दुनिया को अलविदा कह गए। 15 जून के इतिहास को खंगाला जाएगा, तो देश-दुनिया में घटी उन चुनिंदा घटनाओं, आपदाओं या फिर कुछ ऐसी बातों का जिक्र जरूर होगा, जिसने जनमानस के दिल में एक अलग छाप छोड़ी हैं। चलिए पढ़ते हैं 15 जून के इतिहास की कुछ बड़ी घटनाएं
महत्त्वपूर्ण दिवस ( Important Day)
कैंची धाम का स्थापना दिवस
हर साल 15 जून को कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जाता है जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगता है। उत्तराखंड के नैनीताल ताल में कैंची धाम मंदिर स्थित है जहां की मान्यता बड़ी खास है। बताया जाता है कि यहां पर कोई भी भक्त अपने सच्चे मन से जो भी मांग लेता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है। बता दें कि इस साल इस मंदिर का 60 वां स्थापना दिवस मनाया जाना है।
15 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important events of 15 June)
2004 – ब्रिटेन के साथ परमाणु सहयोग को अमेरिका की स्वीकृति।
2005 – जमैका के आसफा पावेल का एथेंस में दौड़ बनाया रिकोर्ड
2006 – भारत और चीन सिल्क रूट खोलने का निर्णय ले लिया।
1999 – विमान दुर्घटना के लिए चल रही लीबिया पर कार्र्वाई करने पर अमेरिका की अनुमति।
1908 – कलकत्ता में पहली बार शेयर बाज़ार को शुरु किया गया।
1994 – सं.रा. अमेरिका ने अम्ल वर्षा रोकने हेतु हुए समझौते में शामिल होने से इंकार किया।
1997 – इस्तांबुल में डी-8 नामक संगठन का गठन किया गया।
2001 – शंघाई -पांच शिखर सम्मेलन बीजिंग में सम्पन्न हुआ।
2002 – कनाडा में जी-8 देशों के बीच हुई अहम बैठक।
इतिहास से जुड़ी खबरें जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
15 जून को जन्मे व्यक्ति (People born on 15 June)
1899 – देवी प्रसाद राय चौधरी – चित्रकार
1899 – राजेन्द्र सिंहजी जडेजा – प्रथम थल सेनाध्यक्ष
1964 – जी. किशन रेड्डी – भारतीय राजनीतिज्ञ
1953 – कंभमपति हरिबाबू – भारतीय राजनीतिज्ञ
1950 – लक्ष्मी मित्तल – भारतीय उद्योगपति।
1932 – ज़िया फ़रीदुद्दीन डागर – ध्रुपद गायक
1937 – अण्णा हज़ारे – समाजसेवक
1929 – सुरैया – फिल्म अभिनेत्री
1995 – मनिका बत्रा – भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी
1976 – नंदीगम सुरेश – भारतीय राजनीतिज्ञ
1884 – तारकनाथ दास – क्रान्तिकारियों
1899 – देवी प्रसाद राय चौधरी – चित्रकार
1899 – राजेन्द्र सिंहजी जडेजा – प्रथम थल सेनाध्यक्ष
यह भी पढ़ें: चीन में मिले डोयनासो के जीवाश्म, माइकल जैक्सन हुए बरी!
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।