Aaj Ka Itihas 4 June: इतिहास में 4 जून का दिन हमेशा याद रखा जाएगा। इस दिन कई महान हस्तियों का जन्म हुआ और कई ऐसे रहे, जो इसी दिन दुनिया को अलविदा कह गए। 4 जून के इतिहास को खंगाला जाएगा, तो देश-दुनिया में घटी उन चुनिंदा घटनाओं, आपदाओं या फिर कुछ ऐसी बातों का जिक्र जरूर होगा, जिसने जनमानस के दिल में एक अलग छाप छोड़ी हैं। चलिए पढ़ते हैं 4 जून के इतिहास की कुछ बड़ी घटनाएं –
4 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ (Important events of 4 June)
2008 – हरियाणा में 25 वर्ष के कम उम्र की लड़कियों को पारिवारिक पेंशन देने की घोषणा।
2008 – बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल की।
2003 – एमीलिया वेगा ‘मिस यूनीवर्स-2003’ बनीं।
2005 – लालकृष्ण आडवाणी ने मोहम्मद जिन्ना को बताया धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति।
2006 – मोंटेनेग्रो ने स्वतंत्रता की घोषणा की।
2001 – नेपाल नरेश दीपेन्द्र का अस्पताल में निधन, ज्ञानेन्द्र की ताजपोशी के विरोध में हिंसा भड़की।
2007 – चीन के उपप्रधानमंत्री हांग चू का निधन।
इतिहास से जुड़ी खबरें जानने के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।
4 जून को जन्मे व्यक्ति (People born on 4 June)
1936 – नूतन – फिल्म अभिनेत्री
1988 – प्रवीण भगत – पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी
1946 – एस. पी. बालासुब्रमण्यम – भारतीय गायक
1948 – अनिल शास्त्री – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने सबसे छोटे ग्रह की खोज की, सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी मजबूत!
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।