Aaj Ke Most Gk Question 27 April: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बहुत सारे युवाओं की कुछ परेशानी दूर करने के लिए मार्निंग न्यूज इंडिया लेकर आया है टॉप 10 जीके के प्रश्न। इन प्रश्नों को रोज हल करने से आपकी तैयारी और भी ज्यादा मजबूत होगी। आगे इसी सीरीज में सांइस और इतिहास के प्रश्नों की सीरीज भी लाई जाएगी। प्रश्नों के नीचे उत्तरमाला दी गई है। आप अपने प्रश्न को हल करने के बाद यहां से मिलान करके देखें।
प्रश्न संख्या 1 से 5
प्रश्न 1. वर्तमान में राजस्थान में कुल कितने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार है-
(a) 10
(b) 5
(c) 12
(d) 8
प्रश्न 2. वर्तमान में राजस्थान में कितने रोप-वे है-
(a) 7
(b) 13
(c) 4
(d) 6
प्रश्न 3. PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत राजस्थान में प्रति पर परिवार कितने रुपये वित्तिय सहायता दी जाती है-
(a) 6000 रू
(b) 5000 रु
(c) 8000 रु
(d) 2000 रु
प्रश्न 4. कोल्वी की गुफाएं कहां स्थित है-
(a) बांसवाड़ा
(b) कोटा झालावाड़
(c) झालावाड़
(d) बैराठ
प्रश्न 5. राजस्थान की पहली महिला दुग्ध जांच प्रयोगशाला का शुभारम्भ कहां किया गया-
(a) अजमेर
(b) जोधपुर
(c) कोटा
(d) जयपुर
यह भी पढ़ें:
प्रश्न संख्या 6 से 10
प्रश्न 6. राजस्थान में कहाँ वैदिक यंत्रालय छापाखाना स्थापित किया गया था-
(a) जोधपुर
(b) उदयपुर
(c) अजमेर
(d) जयपुर
प्रश्न 7. राजस्थान जनजाति क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ की स्थापना की गई-
(a) 1970
(b) 1976
(c) 1980
(d) 1984
यह भी पढ़ें:
प्रश्न 8. अमृतादेवी मृगवान स्थित है-
(a) कायलाना
(b) मथनिया
(c) खेजडली
(d) माउण्ट आबू
प्रश्न 9. गोपीजी भट्ट राजस्थान की किस लोक नृत्य शैली के कलाकार है-
(a) तमाशा
(b) स्वांग
(c) रम्मत
(d) नौटंकी
प्रश्न 10. छैला बावजी का मेला कौनसी जनजाति से संबंधित है-
(a) सांसी
(b) डामोर
(C) गरासिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तरमाला
1. (b)
2. (d)
3. (c)
4. (c)
5. (d)
6. (c)
7. (b)
8. (c)
9. (a)
10. (b)