Aaj Ke Most Gk Question 29 April: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले बहुत सारे युवाओं की कुछ परेशानी दूर करने के लिए मार्निंग न्यूज इंडिया लेकर आया है टॉप 10 जीके के प्रश्न। इन प्रश्नों को रोज हल करने से आपकी तैयारी और भी ज्यादा मजबूत होगी। आगे इसी सीरीज में सांइस और इतिहास के प्रश्नों की सीरीज भी लाई जाएगी। प्रश्नों के नीचे उत्तरमाला दी गई है। आप अपने प्रश्न को हल करने के बाद यहां से मिलान करके देखें।
प्रश्न संख्या 1 से 5
प्रश्न 1. भारत रत्न-2024 में कितने महापुरुषों का सम्मानित कितने है-
(a) 3
(b) 2
(c) 5
(d) 1
प्रश्न 2. राजस्थान में से राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु सम्मानित किया है-
(a) आर्यन सिंह
(b) सुहानी चौहान
(c) गरिमा
(d) लक्ष्मी
प्रश्न 3. लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली मासिक चिकित्सा सहायता है-
(a) 4000 रु
(b) 4500 रु
(c) 8000 रु
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 4. सरिस्का अभ्यारण्य को राष्ट्रीय उद्यान कब घोषित किया-
(a) 1987
(b) 1973
(c) 1958
(d) 1980
प्रश्न 5. एक जिला एक उत्पाद योजना का प्रारम्भ कब हुआ-
(a) 2019
(b) 2018
(c) 2020
(d) 2021
प्रश्न संख्या 6 से 10
प्रश्न 6. फ्रांस में शेंगेन वीजा की वैधता भारतीय छात्रों हेतु कितनी की है-
(a) 1 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 3 वर्ष
प्रश्न 7. प्रेरणा कार्यक्रम संबंधित है-
(a) शिक्षा
(b) खेल
(c) चिकित्सा
(d) सड़क सुरक्षा
प्रश्न 8. भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत का स्थान है-
(a) 95 वाँ
(b) 85 वाँ
(c) 93 वाँ
(d) 76 वाँ
प्रश्न 9. भारत ने मलेरिया मुक्त होने का लक्ष्य रखा है-
(a) 2027
(b) 2040
(c) 2050
(d) 2030
प्रश्न 10. श्री जा अकुला का संबंध किस खेल से है-
(a) शतरंज
(b) टेबल टेनिस
(C) बैडमिटन
(D) क्रिकेट
उत्तरमाला
1. (c)
2. (a)
3. (a)
4. (a)
5. (b)
6. (c)
7. (a)
8. (c)
9. (d)
10. (b)