UG Admission 2024: प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में यूजी-फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 26 जून कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सके है उनके पास अंतिम मौका है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 19 जून थी, लेकिन कॉलेजों में निर्धारित सीटों के अनुपात में एप्लिकेशन नहीं आने से इसकी डेट आगे बढ़ाई गई है।
सेकन्ड और थर्ड ईयर में एडमिशन शुरू
ऑनलाइन आवेदन का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है और 5 जुलाई को नए एडमिशन वाले स्टूडेन्ट्स की लिस्ट डिक्लेयर की जाएगी। सेकन्ड और थर्ड ईयर में एडमिशन प्रकिया भी शुरू कर दी गई है।
आज के मैच को लेकर सट्टा बाजार का बड़ा दाव, टीम इंडिया के बढ़ेगी परेशानी
ई-मित्र पर जमा करवानी होगी फीस
यूजी सेकन्ड ईयर एयर थर्ड ईयर सहित पीजी फाइनल ईयर में एडमिशन के लिए आवेदन का प्रोसेस 20 जून से शुरू हो गया है। एडमिशन रिन्यू के लिए आवेदन 20 जून से 19 जुलाई तक मौका दिया गया है। इसके लिए फीस ई-मित्र पर जमा करवानी होगी।
इस बार आवेदन की संख्या कम
इस बार आवदेन की संख्या कम होने से अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। प्रशासन ने इसको लेकर कहा है कि अतिरिक्त समय देने से आवेदन में इजाफ होगा।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें