जयपुर। अधिकतर Bollywood Star Kids DAIS में पढ़ते हैं। Dhirubhai Ambani International School ही एक ऐसा स्कूल जहां अधिकतक बॉलीवुड स्टार किड्स पढ़ते हैं। इनमें अराध्या राय बच्चन, SRK के अब्राम खान तक शामिल हैं। अब इन बॉलीवुड स्टार किड्स की स्कूल जाते हुए, स्कूल परफॉर्मेंस के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहे हैं। लोग इन बच्चों की पढ़ाई व स्कूल को तरह तरह की बातें कर रहे हैं।
आपको बता दें कि अधिकतर स्टार किड्स जिनमें करण जौहर के बेटे यश और रूही जौहर, अब्राम खान, अराध्या राय बच्चन, तैमूर अली खान, शाहिद कपूर के बच्चे मिशा और ज़ैन कपूर आदि शामिल हैं। ये सभी बच्चे Dhirubhai Ambani International School में पढ़ते हैं। यह स्कूल 2003 में स्थापित किया गया था। नीता अंबानी इस स्कूल की फाउंडर और चेयरपर्सन हैं।
यह भी पढ़े: इसलिए बनवाई गई थी खजुराहो मंदिर में काम योग मूर्तियां
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल KG से 12th तक है। मुंबई के बांद्रा में स्थित इस स्कूल में लगभग कुल 1100 बच्चे पढ़ते हैं। यहां पर में 2003 से ही 11वीं, 12वीं क्लास में International Baccalaureate Program (IB) के तहत पढ़ाई कराई जाती है। इस स्कूल को 4 हिस्सों में बांटा गया है।
यह भी पढ़े: नई शिक्षा नीति में बच्चों की मौज, 10वीं, 12वीं के साल में 2 बार एग्जाम, सिलेबस भी कम
DAIS स्कूल की आधिकारिक वेबासाइट www.dais.edu.in है जिस पर फीस डिटेल के लिए कोई कॉलम नहीं दिया गया है। परंतु कई मीडिया रिपोर्ट्स में फीस स्ट्रक्चर की जानकारी दी गई है। जिनके आधार पर डीएआईएस स्कूल में एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फीस 5000 रूपये है। वहीं LKG से 5वीं क्लालस तक की वार्षिक फीस- 1,70,000 रूपये है। कक्षा 6 और 7वीं तक वार्षिक फीस- 1,85,000 है। इन कक्षाओं में ICSE बोर्ड के जरिए पढ़ाई कराई जाती है। कक्षा 8 से 10वीं तक की सालाना फीस 5.9 लाख रूपये है। इन कक्षाओं में IGCSE बोर्ड के जरिए पढ़ाई कराई जाती है। जबकि, 11वीं, 12वीं कक्षाओं को सालाना फीस 9.65 लाख है। इन दोनों कक्षाओं में IBDP प्रोग्राम के तहत पढ़ाई कराई जाती है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…