BPSC Headmaster Bharti 2024: जो युवा विद्धालय में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं उनका ये सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। क्योंकिं बिहार में हैड मास्टर की बंपर भर्ती निकाली हुई है। जिसकी लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। आपको बता दें इस भर्ती का आवेदन करने की लास्ट डेट अब 16 मई कर दी गई है। इच्छुक अभयर्थी जल्द ही इसका आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं भर्ती से संबंधित जुड़ी हुई सभी अहम जानकारियां।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
(Educational Qualification)
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ स्नातक पास होना जरूरी है।
- डीएलएड/बीटी/बीएड/बीएईड/बी.एससी.ईडी/बी.एल. ईडी के माध्यम से योग्य होना चाहिए।
- टीईटी परीक्षा भी पास करनी चाहिए।
- बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में वैध स्कोर अनिवार्य है।
- सिवाय सीबीएसई, आईसीएसई और बीएसईबी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के उम्मीदवारों को टीईटी स्कोर से छूट मिलने का प्रावधान है।
सरकारी नौकरी से संबंधित और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
आयु सीमा
(Age Limit)
उम्र 31 साल से लेकर 47 साल के मध्य होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
(Selection Process)
सिलेक्शन के पहले आवेदक को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद इंटरव्यू का चरण डिसाइड किया गया है।
लास्ट डेट
(Last Date)
इस आवेदन के लिए लास्ट डेट को बढ़ाते हुए 16 मई को कर दी गई है। इसलिए जिन उम्मीदवारों का हैड मास्टर बनने का सपना है वे इसे पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको जल्द ही आवदेन करना होगा।
आवेदन शुल्क
(Application fee)
आवेदक को 750 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 200 रुपये रखा गया है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान BSTC परीक्षा के लिए आवेदन शुरु,सरकारी टीचर बनने का सपना हुआ पूरा
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।