सीबीएसई की ओर से 10वीं और 12वीं का सैम्पल पेपर जारी किया गया है। इस पेपर के जरिये छात्रों को एक्जान की तैयारी करने में काफी आसानी होती है। छात्रों को परीक्षा के दौरान कई तरह की डीटेल्स मिलती हैं। सभी विषयों के ऑफिशियल वेबसाइट पर सैंपल पेपर जारी कर दिये गए हैं। इनमें बोर्ड की ओर से बच्चों को मार्किंग स्कीम और परीक्षा पैटर्न की भी जानकारी मिलेगी।
छात्रों को होगी आसानी
सैम्पल पेपर के जरिये छात्रों को परीक्षा की तैयारियों में मदद मिलती है। इन पेपर्स को हल करने से उन्हें हर सेक्शन में अपनी कमी का भी पता चलता है। जिससे वे पेपर्स के लिए अपनी तैयारी और अच्छी कर पाते हैं।
शेड्यूल भी हो चुका है जारी
सीबीएसई की ओर से 2024 की 10वीं और 12वीं परीक्षा का शेड्यूल भी पहले ही जारी कर दिया गया था। जिसमें परीक्षाओं का समय 15 फरवरी बताया गया है। जो 10 अप्रैल तक चलने की बात है। यह करीब 55 दिनों तक चलेंगी। बोर्ड की ओर से अभी इसे फाइनल नहीं कहा गया है। जिससे इसमें बदलाव की संभावना है।