सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकंडरी एजुकेशन (CBSE) दसवीं और बारहवीं कक्षा के नए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। नए सैंपल पेपर्स में नए पैटर्न को फॉलो किया गया है। इस वर्ष होने वाले फाइनल एग्जाम भी इसी पैटर्न पर आयोजित किए जाएंगे।
पुराने पैटर्न पर बनाए गए थे पिछले सैंपल पेपर
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहले से उपलब्ध सैंपल पेपर वर्ष 2022-23 के एग्जाम पैटर्न पर बनाए गए थे। ऐसे में उनसे स्टडी करना बच्चों के लिए थो़ड़ा अलग अनुभव हो सकता है। बोर्ड ने सलाह दी है कि वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से नया सैंपल पेपर डाउऩलोड करके उनसे एग्जाम की तैयारी करें।
प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए जल्द शुरू होंगे आवेदन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 11 सितंबर से शुरू हो सकता है। हालांकि अभी इस संबंध में CBSE ने आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।