CET Provisions Change 2024: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे लाखों युवाओं के लिए यह बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) के प्रावधानों में बदलाव करने का फैसला किया है और सरकार न्यूनतम अंक प्राप्त करने और वेलिडिटी बढ़ाने के बारे में विचार कर रही है। कुछ समय पहले चयन बोर्ड ने भी इस बात के लिए कहा था कि सीईटी के प्रारूप में बदलाव किया जाएगा।
यह भी पढ़ेें: Women Day Free facility: 8 मार्च को हवामहल, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर और नाहरगढ़ में मिलेगी फ्री एंट्री, जानें कैसे
CET की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ होगी
बोर्ड ने नया प्रारूप फाइनल होने के बाद नई सीईटी के बारे में विचार करेगा। कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती में सीईटी के अंकों के आधार पर 15 गुणा अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित हुए थे। इसके कारण सामान्य वर्ग को ज्यादा लाभ नहीं हुआ और इसके कारण यह विवाद सीएम तक पहुंच गया था। इसके बाद इसको लेकर सुधार करने की बात कही गई थी।
CET की प्रक्रिया में होंगे दो बड़े बदलाव
नया बदलाव होनेे के बाद सीईटी में 40 या 50% अंक प्राप्त करने वाले मुख्य परीक्षा के लिए पात्र घोषित होंगे।
आरक्षित वर्ग को कुछ अंकों की छूट प्रदान की जाएगी।
इस बार इसकी वैधता भी 4 से 5 साल की जा सकी है।