छत्तीसगढ़ बोर्ड में 10वीं 12 वीं का रिजल्ट आ गया है। यहां टाॅपर्स के लिए खास इनाम की घोषणा की गई है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ ने टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक इनाम ने बच्चों के चेहरों पर खुशी बिखेर दी है। जी हां छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को वे बधाई तो दे ही रहे हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी खुशी
मुख्यमंत्री ने अपनी तरफ से टॉपर्स के लिए इनाम देने की भी घोषणा की है। सीएम ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में आने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर राइड कराने की घोषणा की है। इस साल वहां 10वीं में राहुल यादव ने 593 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। 12वी में रायगढ़ की विधि भोसले ने 491 अंक के साथ टॉप किया है।
रिजल्ट से खुश हुए सभी
छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया। यहां इस साल 10वीं में कुल 75.5 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, 12वीं कक्षा का प्रतिशत 79.96 फीसदी रहा है। रिजल्ट की घोषणा भी राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी। यहां बोर्ड में कक्षा 12 के परिणामों में, कुल 87,140 स्टूडेंट्स प्रथम डिविजन में पास हुए है।