जयपुर। College Admission Date Increase : राजस्थान में कॉलेजों में फर्स्ट ईयर में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की तिथि एकबार फिर आगे बढ़ा दी गई है। इसके तहत अब स्टूडेंट्स को आवदेन करने के लिए एक बार फिर मौका मिल गया है। इसके तहत अब कॉलेज में फर्स्ट ईयर में एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है। यह पांचवी बार है जब अंतिम तिथि फिर से बढ़ा दी गई है। इसको लेकर बुधवार देर शाम को आयुक्तालय ने आदेश जारी कर दिए हैं।
फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए आयु सीमा समाप्त
कॉलेज शिक्षा अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने हाल ही में कॉलेज फर्स्ट ईयर में प्रवेश लेने के लिए आयु सीमा भी समाप्त कर दी है। इस वजह से अंतराल वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका देने के लिए आयुक्तालय द्वारा प्रवेश प्रक्रिया का संशोधित शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार अब अभ्यर्थी 15 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म आवेदन कर सकते हैं।
कॉलेजों में होगा शैक्षणिक माहौल विकसित
अभी सरकारी कॉलेजों में प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। इसी के साथ ही आयुक्तालय द्वारा शिक्षकों को रोज क्लास में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों व कक्षाओं के संचालन से संबंधित जानकारी ली जा रही है। उच्च शिक्षा अधिकारियों की इच्छा कॉलेजों में शैक्षणिक माहौल विकसित करना है। इसको लेकर आयुक्त व शिक्षा सचिव द्वारा सभी कॉलेज प्राचार्यों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल बैठक ली जा चुकी है। इस दौरान 1 जुलाई 2024 से ही शिक्षण कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश जारी किए गए थे।
22 जुलाई को जारी होगी वरियता व प्रतिक्षा सूची
अब कॉलेज विद्यार्थी 15 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे जिसके बाद महाविद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों का सत्यापन 19 जुलाई को किया जाएगा। इसके बाद वरियता व प्रतिक्षा सूची 22 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके बाद प्रवेश के लिए पात्र विद्यार्थियों की पहली लिस्ट 26 जुलाई को जारी होगी। जबकि विषयों का आवंटन 27 जुलाई को किया जाएगा। महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष के पहले सेमेस्टर का शिक्षण कार्य 29 जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा।