ISRO Recruitment 2024 Notification: ISRO—भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन 10वीं पास को शानदार सरकारी नौकरी देने जा रहा है। यहां टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन सहित कई पदों पर भर्ती होने जा रही है। विभाग की ओर से इसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसरो की ऑफिशियल वेबसाइट www.isro.gov.in पर भर्ती से जुड़ी सारी जानकारियां मिल सकती हैं। एप्लिकेशन फॉर्म 10 सितंबर 2024 तक जमा किए जा सकते हैं।
Indian Space Research Organisation
वैकेंसी में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, मशीनिस्ट, मैकेनिक, ड्राइवर, वेल्डर, टर्नर, फिटर, कई पदों पर भर्ती होनी है। जो टेक्निकल असिस्टेंट के 11 पदों पर, टेक्नीशियन ‘बी’ के 11, हैवी व्हीकल ड्राइवर A लेवल 2 के 5 पदों पर, लाइट व्हीकल ड्राइवर A के 2 और कुक के 1 पद पर होगी। इन पदों पर उम्मीदवार को सलेक्ट होने पर 44,900 से 1,42,400 तक सैलेरी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Evening News Today in Hindi @ 6 pm देश दुनिया में दिनभर की खबर
इसरों में योग्यता ISRO Job Qualification
इसरो में आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा SSLC, SSC, ITI, NTC, NAC और 10वीं जरूरी योग्यता है। लाइट व्हीकल ड्राइवर को तीन साल अनुभव और हैवी व्हीकल ड्राइवर को 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
ISRO Jobs एज लिमिट
इसरो की भर्ती में उम्मीदवारों की एज 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। एससी—एसटी के लिए 5 साल ओबीसी के लिए 3 साल की छूट एज में होगी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।